छोटे परदे के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ की कंटेस्टेंट रहीं सिंगर जसलीन मथारू ने कथित तौर पर एक आपत्तिजनक वीडियो के लिए शो में उनके हाउसमेट रहे दीपक ठाकुर के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है। मामला सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल कुछ दिनों पहले दीपक ने एक वीडियो बनाया था जिसमें वो एक बच्चे के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे उससे ट्रेवलिंग बैग के बारे में पूछ रहे हैं कि क्या वह इस बैग को अपने साथ बिग बॉस हाउस में ले जाएंगे। जिसके जवाब में वह बच्चा हां कहता है। इसके बाद दीपक पूछते हैं वह हाउस में क्या करेगा। तब बच्चा जवाब देता है- खाएंगे, पिएंगे, ऐश करेंगे, जसलीन के साथ स्वीमिंग पूल में नहाएंगे। तब दीपक कहते हैं- ‘अरे वाह बेटा बहुत उत्तम विचार हैं तुम्हारे।’
जसलीन और उनके फैंस को दीपक का ये वीडियो पसंद नहीं आया। जसलीन ने दीपक के इस वीडियो पर आपत्ति जताई और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। जसलीन ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “मैं तुम्हें बिग बॉस के समय से ही जानती हूं जाहिल, बेशरम और गंवार आदमी। तुम्हारी वल्गैरिटी हम वहां देख ही चुके हैं। तुमने ही इस बच्चे को यह सब सिखाया है। तुमने जसलीन की जगह अपनी बहन का नाम क्यों नहीं सिखाया।” इसके बाद जसलीन ने लम्बा चौड़ा मैसेज लिखा है। हालांकि, बाद में दीपक ने इस वीडियो के लिए जसलीन से माफी मांग ली।
जसलीन के गुस्से के बाद दीपक ने उनसे माफी मांगी है। दीपक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो किया जिसमें वो जसलीन से माफी मांगते नजर आए। दीपक ने कहा, ‘मैं हर उस शख्स से माफी मांगता हूं जिसे दुख हुआ। हम एक साधारण से इंसान हैं। ना सोचते हैं ना झोल झाल में रहते हैं और लड़कियों की दिल से इज्जत करते हैं और आपकी भी करते हैं जसलीन मथारू। तो अगर उस फनी वीडियो से आपको बुरा लगा तो मैं दिल से माफी मागता हूं।’ दीपक ने कहा कि वो महिलाओं की इज्जत करते हैं और अब किसी का दिल नहीं दुखाएंगे।
बता दें कि जसलीन मथारू और दीपक ठाकुर बिग बॉस सीजन 12 में नजर आए थे। बिग बॉस के घर में जसलीन मथारू ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शो में वो अपने गुरु अनूप जलोटा के साथ पहुंची थीं। शो में जाने से पहले उन्होंने कहा था कि वो जसलीन के साथ रिलेशन में हैं हालांकि शो से बाहर आने के बाद उन्होंने कई इंटरव्यू में साफ किया था कि ये सब शो के लिए किया था। जसलीन सिर्फ उनसे संगीत सीखती हैं। दोनों का रिश्ता गुरु-शिष्य का है।
वहीं दीपक ठाकुर अपने बिहारी बोल और एक्टिव कंस्टेंट में एक रहे। शो के दौरान दोनों के कई बार झगड़े हुए। जहां जसलीन शो से पहले ही बाहर हो गईं थीं वहीं दीपक शो के सेकंड रनर अप रहे थे और 20 लाख रुपये लेकर शो से बाहर गए थे।