मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली में रात्रि भोज के लिए बुलाया

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के पद छोड़ने के फैसले को वापस लेने और उन्हें मनाने के लिए अपने कांग्रेस समकक्षों को दिल्ली में रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया है।

Photo: Indian Express

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि कमलनाथ शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे और रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे। शनिवार को वह यहां नीति आयोग की गवर्निग काउंसिल की बैठक में भाग लेंगे। सूत्रों के अनुसार, रात्रि भोज में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शामिल होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि रात्रि भोज के दौरान, सभी चार मुख्यमंत्रियों द्वारा राहुल गांधी के मुद्दे पर चर्चा करने की संभावना है। बता दें कि, लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी शीर्ष पद से हटने को लेकर अड़े हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद 25 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के दौरान इस्तीफे की पेशकश की थी।

गौरतलब है कि, पार्टी को 542 सीटों में से केवल 52 सीटों पर जीत मिली है। सूत्रों ने कहा कि चारों मुख्यमंत्री एक प्रस्ताव के जरिए राहुल गांधी से अपील करेंगे कि वह पार्टी का नेतृत्व करें और पद न छोड़ें।

Previous articleVIDEO: SCO सम्‍मेलन में शिष्टाचार तक भूले पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, सोशल मीडिया पर उड़ रहा है मजाक
Next articleअब सलमान खान की ‘इंशाअल्लाह’ से नहीं टकराएगी अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’, फिल्म की रिलीज डेट बदलने से नाराज दक्षिणपंथी समर्थकों ने ट्रेंड कराया #ShameOnRohitShetty