मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बाद अब गायक अदनान सामी का भी ट्विटर अकाउंट कर लिया गया है। उनके अकाउंट को भी बिल्कुल उसी अंदाज में हैक किया गया है जैसे अमिताभ बच्चन के अकाउंट को किया गया था। हैकर्स ने उनकी प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर उसके स्थान पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी है। यही उन्होंने बिग बी के अकाउंट के साथ भी किया था। इससे एक दिन पहले ही माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन का भी अकाउंट हैक कर लिया गया था।
file photo- twitter by @AdnanSamiLiveसामी की प्रोफाइल पर इसके अलावा एक तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें तुर्की और पाकिस्तान के झंडों को दिखाया गया है। इसके कैप्शन में कहा गया है, “हमें अपने भाई देश पाकिस्तान का दौरा करने और आपके सम्मानित प्रधानमंत्री के साथ एक कप चाय पीने में खुशी होगी। यह आपके देश का दौरा करने और हमारे भाइयों से मिलने का एक शानदार अवसर होगा। इमरान खान।”
अदनान के ट्विटर हैंडल पर हैकर्स ने कई ट्वीट किए। इनमें से एक ट्वीट को पिन किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘जो भी हमारे भाई देश पाकिस्तान से धोखा करेगा वो इस बात को समझ ले कि उसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तस्वीर और पाकिस्तानी झंडा प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर दिखाई देगा’।
इतना ही नहीं हैकर्स ने खुद हैकिंग की सूचना देते हुए भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘तुम्हारा अकाउंट तुर्की की साइबर आर्मी Ayyıldız Tim ने हैक कर लिया है। तुम्हारी बातचीत और जरूरी डेटा को भी कैप्चर कर लिया गया है’। इसके अलावा एक और पोस्ट गायब थी जिसमें कहा गया था, “मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है। इस अकाउंट को लेकर मेरा समर्थन करें। कृपया इसे रिट्वीट करें।”
हैकिंग के कुछ ही मिनटों में सामी की प्रोफाइल निष्क्रिय कर दी गई। बता दें कि, सोमवार रात अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल भी इसी ग्रुप ने हैक कर लिया था। मुंबई साइबर पुलिस को रिपोर्ट की गई जो अब मामले की जांच में जुटी हुई है। अब ये देखना होगा कि सामी का ट्विटर अकाउंट कब तक रिकवर होगा।