बॉलीवुड के सितारों ने बुधवार (5 मई) ईद के अवसर पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बुधवार को देशभर में ईद का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर सभी लोग एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। इस मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने भी ट्विटर के जरिए ईद की बधाई दी। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और सुपरस्टार सलमान खान ने ईद के मौके पर अपने फैंस का अभिवादन किया। वहीं, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर बधाई दी।
महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ईद मुबारक, प्यार, शांति और सद्भावना के साथ। अभिनय सम्राट दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी एक फोटो शेयर करते हुए ईद की मुबारक बाद दी गई। ड्रीम गर्ल अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने भी ईद की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया है।
T 3185 – Eid Mubarak .. love peace and prosperity among all .. !?❤️? pic.twitter.com/PA9fSAyXy5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 4, 2019
वहीं, शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल से सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं और जो लोग मन्नत के बाहर आए हुए थे, उन सभी का शुक्रिया अदा किया। ईद के मौके पर हजारों फैंस शाहरुख के घर मन्नत के बाहर भीड़ लगाकर उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही शाहरुख फैंस से मिलने और उनको बधाई देने अपने घर की छत पर पहुंचे तो फैंस जमकर शोर मचाने लगे।
Thank u all for spending your Eid with me… May God bless u all with health and happiness. #EidMubarak pic.twitter.com/eXBfmDzVMt
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 5, 2019
शाहरुख के अलावा सलमान खान ने भी अपने फैंस का अभिवादन करने का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। सलमान खान ने वीडियो के साथ लिखा, ईद मुबारक। सलमान खान ने सफेद कुर्ता पहना हुआ था। उनके साथ पिता सलीम खान भी थे।
#EidMubarak pic.twitter.com/nJSVP4Gzqa
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 5, 2019
खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने लिखा, आप और आपके परिवार के लिए यह दिन खुशियां, शांति और समृद्धि लेकर आए। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “इसे मना रहे सभी लोगों को ईद मुबारक..ईद की भावना दुनिया में चारों ओर प्यार, खुशी और शांति लेकर आए। श्रद्धा कपूर ने लिखा, सभी को ईद मुबारक! आइए हमेशा प्यार, एकता, खुशियां, समझ और सारी अच्छी चीजों को फैलाने की पूरी कोशिश करे। ढेर सारा प्यार।”
May this day bring happiness, peace and prosperity to you and your family.#EidMubarak
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 5, 2019
अनुष्का शर्मा ने कहा, आपको और आपके परिवार को शांति, खुशी, समृद्धि और उमंग। ईद मुबारक। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, “ईद का यह पवित्र दिन सभी के लिए शांति, खुशियां और समृद्धि लेकर आए। आप सभी को ढेर सारा प्यार और सम्मान। वरुण धवन ने ट्विटर पर लिखा,“आप सबको ईद मुबारक। शांति, प्यार और रोशनी।”
To peace, happiness, prosperity and joy to you and your families. Eid Mubarak
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) June 5, 2019
पूजा भट्ट ने फैंस को ईद मुबारक कहते हुए अपनी फिल्म ‘जख्म’ का एक गाना शेयर किया, पूजा ने लिखा, “चांद रात मुबारक’ अदिति राव हैदरी ने लिखा, ईद मुबारक..आप सभी को खुशी और जादू की शुभकामनाएं। यह दिन और साल अच्छा रहे। ट्विंकल खन्ना ने लिखा, ईद मुबारक! घर लौटने और मेरी नानी संग इसे मनाने की प्रतीक्षा कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि उनका मशहूर खिचड़ा प्लेट भरकर खाने को मिले।
Chand raat Mubarak!❤️#galimeinaajchandnikla #eidmubarak2019 @MaheshNBhatt @mmkeeravaani @kunalkemmu pic.twitter.com/ssib9tPQQu
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) June 4, 2019
मुंह छिपाकर मस्जिद पहुंचे कार्तिक और सारा
ईद के मौके पर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। ईद के मौके पर कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर सारा के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है। यह सेल्फी एक मस्जिद के बाहर ली गई है और कार्तिक और सारा दोनों इसमें मुंह ढके हुए दिख हैं। तस्वीर में दिख रहा कि दोनों ने कपड़े से अपना चेहरा छिपाया हुआ है।
इन दोनों को पिछले कुछ समय से अक्सर एक साथ ही देखा जा रहा है। कार्तिक और सारा इस समय इम्तियाज अली की अगली फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के साथ ही सारा और कार्तिक एक-दूसरे के साथ वक्त भी बिताते हैं। इस जोड़ी को फैंस एक साथ पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। सारा ने भी ईद के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी मां अमृता सिंह के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी।