Maharashtra SSC Results 2019: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) आज यानी गुरुवार (6 जून) को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर कक्षा 10 के परिणाम घोषित कर सकता है। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर भी देखे जा सकते है।
हालांकि 10वीं का परिणाम जारी करने को लेकर बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजे 6 जून को 11 बजे एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषित किए जा सकते है। हालांकि, इसकी पुष्टि थोड़ी देर में हो सकती है। रिजल्ट को स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
मार्च 2019 में आयोजित महाराष्ट्र SSC परीक्षाओं में 17 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। पिछले रुझानों के अनुसार, SSC परिणाम आमतौर पर HSC रिजल्ट 2019 से एक सप्ताह या 10 दिनों के अंदर घोषित किए जाते हैं। महाराष्ट्र HSC परिणाम 2019 की घोषणा 28 मई, 2019 को की गई थी। पिछले साल, महाराष्ट्र SSC रिजल्ट 8 जून, 2019 को घोषित किया गया था।
अपने परिणाम ऑनलाइन चेक करने के लिए इन चरणों का पालन करें स्टूडेंट्स :
- महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट: mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर जाकर 10वीं कक्षा के परिणाम के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- पेज खुलने पर अपने नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य आवश्यक विवरण के साथ लॉगइन करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।