बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी छत्रपति शिवाजी महाराज की ‘जाति’ पर ट्वीट करके विवादों में घिर गईं। हालांकि, विवाद बढ़ता देख पायल ने सोमवार को वीडियो शेयर करके इस मामले पर माफी मांग ली। अपने विवादित ट्वीट पर आलोचनाओं की बाढ़ देख उन्होंने सोमवार को आखिरकार एक वोडियो ट्वीट अपनी टिप्पणी पर माफ मांगी। बता दें कि पायल रोहतगी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादित ट्वीट और विवादास्पद बयानबाजी के लिए मशहूर हैं।

पायल ने रविवार को किए अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म शूद्र वर्ण में किसान परिवार में हुआ था और यज्ञोपवीत संस्कार और अपनी पत्नी के साथ पुनर्विवाह द्वारा उन्हें एक क्षत्रिय बनाया गया ताकि उनका राज्याभिषेक किया जा सके। इसलिए लोग एक वर्ण से दूसरे वर्ण में अपनी योग्यता के बल पर जा सकते हैं। कोई जातिवाद नहीं?’’
chhatrapati shivaji maharaja was born in #shudra varna in family of farmers & by sacred thread ceremony & remarriage to his spouse made a #kshtriaya so that he could be coronated #King? So people from 1 Varna could go 2 another Varna if they acquired that skill ? NO casteism ? pic.twitter.com/AKBjvHJ1SI
— PAYAL ROHATGI & Team -BHAKTS of BHAGWAN RAM (@Payal_Rohatgi) June 1, 2019
ट्वीट पर आलोचनाओं का सामना का सामना करने के बाद उन्होंने सोमवार को एक वीडियो डालकर अपनी टिप्पणी पर माफी मांगी। वीडियो में पायल ने कहा, ‘‘मेरे सीधे से प्रश्न को गलत समझा गया है। यहां तक कि मैं, निश्चित रूप से एक महान राजा की पूजा करती हूं। मैंने कुछ पढ़ा था और एक जानकारी सामने आई, जिसे मैंने सबके सामने रखा था। लेकिन सोशल मीडिया पूरी तरह से ट्रोल से भरा पड़ा है।’’
माफ़ी माँगती हु मराठी लोगों से ?- Payal Rohatgi https://t.co/nWqG5FQ199 via @YouTube #TuesdayThoughts #PayalRohatgi
— PAYAL ROHATGI & Team -BHAKTS of BHAGWAN RAM (@Payal_Rohatgi) June 4, 2019
रोहतगी ने कहा कि मैंने मराठा राजा को नीचा दिखाने के लिए सवाल नहीं पूछा था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं जो सोचते हैं कि मैंने उनके महाराज के बारे में गलत कहा है.. यह स्पष्ट है कि मुझे एक सवाल पूछने का भी अधिकार नहीं है, क्योंकि इसे गलत अर्थ में लिया जाएगा।’’