असदुद्दीन ओवैसी बोले- मुसलमानों को बीजेपी की वापसी से डरने की जरूरत नहीं, हम देश में किराएदार नहीं हिस्‍सेदार हैं

0

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि, देश के मुसलमानों को भाजपा के सत्‍ता में आने से डरना नहीं चाहिए। मुसलमान देश के हिस्‍सेदार हैं किराएदार नहीं।

असदुद्दीन ओवैसी
फोटो: ANI

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘अगर कोई यह समझ रहा है कि हिंदुस्‍तान के वजीर-ए-आजम 300 सीटें जीत कर हिंदुस्‍तान पर मनमानी करेंगे तो यह नहीं हो सकेगा। वजीर-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं, संविधान का हवाला देकर कि असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा।’

ओवैसी ने आगे कहा, ‘हिंदुस्‍तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्‍तान को आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के शहरी हैं, किराएदार नहीं हैं हिस्‍सेदार रहेंगे।’

शुक्रवार को मक्का मस्जिद में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, “भारत का कानून, संविधान हमें इस बात की इजाजत देता है कि हम अपने धर्म का पालन करें।” मुसलमानों की धार्मिक स्‍वतंत्रता के अधिकार पर उन्होंने कहा था, “जब भारत के प्रधानमंत्री मंदिर जा सकते हैं तो हम भी गर्व के साथ मस्जिद जा सकते हैं।”

Previous articleचुनाव बाद अब आज से रसोई में खाना पकाना हुआ महंगा, बिना सब्सिडी और सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में हुई बढोत्तरी
Next articleआर्थिक विकास दर गिरने की खबर चलाने पर संजय सिंह का टाइम्स नाउ पर तंज, “कुछ चटखारेदार ‘हिन्दू-मुसलमान’ चलाओ, कहां GDP में उलझे हो”, सिसोदिया ने भी साधा निशाना