बिहार: सड़क हादसे में घायल हुए लालू यादव के बेटे तेजप्रताप, पैर में लगी चोट

0

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पार्टी विधायक तेजप्रताप यादव की गाड़ी शुक्रवार (31 मई) को पटना में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि तेजप्रताप को इस हादसे में पैर में चोट आई है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेजप्रताप

पुलिस के अनुसार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव अपने सरकारी आवास से एक अन्य सहयोगी के साथ कार पर सवार होकर पार्टी कार्यालय की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में पटना स्थित ईको पार्क के पास तेज प्रताप की कार विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई।

राजद के एक नेता ने बताया कि इस हादसे में तेज प्रताप के पैर में चोट आई हैं जबकि उनके साथ उनकी कार में सवार सहयोगी को गंभीर चोट लगी है। तेजप्रताप का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। सड़क हादसे में तेजप्रताप की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार ज्यादा थी। दूसरी कार में सवार चार लोग भी इस घटना में घायल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इको पार्क वाला क्षेत्र राजधानी में अतिव्यस्तम इलाकों में से एक है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous article‘महिला सुरक्षा और निजता के अच्छे दिन आने वाले हैं’, अमित शाह के गृहमंत्री बनने पर जिग्नेश मेवाणी का तंज
Next articleTwitter troll attempts to mock Pakistani cricket captain’s dress during Royal meet, Indian fans come to rescue