मध्य प्रदेश के इंदौर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक उषा ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘राष्ट्रभक्त’ बताया है। उन्होंने नाथूराम गोडसे की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रवादी हैं और उन्होंने जीवनभर देश की चिंता की है।
भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि, ”नाथूराम गोडसे राष्ट्रवादी हैं, उन्होंने जीवनभर देश की चिंता की। उस समय क्या काल और परिस्थिति रही होगी जो उन्होने गांधी की हत्या का फैसला लिया। हमे इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।” उषा ठाकुर के इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब उनसे प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे पर दिया बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि संगठन भी स्पष्ट कर चुका कि वो उनका व्यक्तिगत बयान था। इस पर जब ऊषा ठाकुर से पूछा गया कि आप गोडसे के बारे में क्या मानती हैं तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने हमें सोचना होगा कि एक व्यक्ति जीवनभर राष्ट्र की चिंता करता था तो वो कौन सी काल-परिस्थिति थी जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया। विधायक ने आगे कहा कि हमें अब इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
#Bhopal: साध्वी प्रज्ञा के बाद उषा ठाकुर ने भी नाथूराम गोडसे को बताया राष्ट्रभक्त, बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने कहा गोडसे राष्ट्रवादी, उन्होने जीवनभर देश की चिंता की@MediaGaurav
अन्य खबरें- https://t.co/8qQB5Udghz pic.twitter.com/9g2BKUqhvG— News24 India (@news24tvchannel) May 29, 2019
बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। उन्होंने कहा था कि, ”नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। गोडसे को आतंकी बोलने वाले खुद के गिरेबान में झांक कर देखें। अबकी बार चुनाव में ऐसा बोलने वालों को जवाब दे दिया जाएगा।”
प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद सभी विपक्षी दलों ने बीजेपी पर हमला बोला था। विपक्षी दलों के निशाने पर आते ही बीजेपी ने साध्वी के बयान से किनारा कर लिया था और उनके सार्वजनिक माफी मांगने को कहा था। बाद में प्रज्ञा ने अपना बयान वापस ले लिया और माफी भी मांग ली थी।