आंध्र प्रदेश में शानदार जीत के बाद वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया न्योता

0

वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रविवार (26 मई) को नयी दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में अपने शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जगन मोहन रेड्डी को गले से लगाया। इस मुलाकात के दौरान जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर चर्चा की।

जगनमोहन रेड्डी

जगन ने मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और राज्य की अहम मांगों पर उनसे सहयोग मांगा। विशेष राज्य का दर्जा वाईएसआर कांग्रेस की अहम मांग है। रेड्डी ने अपने चुनाव प्रचार में कहा था कि वह राष्ट्रीय स्तर पर उस पार्टी को अपना समर्थन देंगे जो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वायदा करेगी।

सूत्रों ने बताया कि रेड्डी ने मोदी के सात लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास में मुलाकात के दौरान आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने, राज्य की आर्थिक स्थिति तथा केन्द्र से कोष मिलने जैसे मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि जगन ने 30 मई को विजयवाड़ा में मुख्यमंत्री के रूप में अपने शपथग्रहण कार्यक्रम में आने का मोदी को न्योता दिया। रेड्डी ने आंध्र भवन के अधिकारियों से भी मुलाकात की।

गौरतलब है कि रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 175 सीटों में से 151 सीटों पर और लोकसभा की 25 सीटों में से 22 सीटों पर प्रचंड जीत मिली है। जगनमोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे हैं और अब राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleकर्नाटक: कांग्रेस के दो नेताओं ने बेंगलुरु में एसएम कृष्‍णा के घर पर बीजेपी नेता आर अशोक से की मुलाकात
Next articleVIDEO: पत्रकार राजदीप सरदेसाई बोले- ‘पीएम मोदी को BJP की जीत के लिए आतंकी मसूद अजहर को भी धन्यवाद देना चाहिए’