मध्य प्रदेश: सीएम कमल नाथ का दावा, कांग्रेस के 10 विधायकों को फोन कर पैसे और पद की पेशकश की गई

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने राज्य में विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। कमल नाथ ने कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी के विधायकों पर पूरा भरोसा है, वह किसी के झांसे में नहीं आएंगे।

File Photo: Indian Express

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, “मुझे कांग्रेस पार्टी के विधायकों पर पूरा भरोसा है। कम से कम 10 विधायकों ने अब तक मुझे बताया है कि उन्हें फोन कॉल आए हैं, उन्होंने बताया कि उनके पास फोन आ रहे हैं पैसे और अच्छी पोस्ट के ऑफर पेश किए गए हैं।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं।

बता दें कि, इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने एग्जिट पोल पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि यह एग्जिट पोल नहीं, मनोरंजन पोल है। पोल तो 23 मई को खुलेगी।

Previous articleविवेक ओबेरॉय स्टारर ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और यूपीए सरकार पर साधा गया है निशाना
Next articleपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने EVM में छेड़छाड़ की खबरों को लेकर जताई चिंता, बयान जारी कर चुनाव आयोग को दी हिदायत