प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी केदारनाथ यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहें है। उन्हें ट्रोल करने वाले में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, आम आदमी पार्टी के सांसद संयज सिंह, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की नेता राबड़ी देवी और कन्हैया कुमार भी शामिल है।
बता दें कि, शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद गुफ़ा में पहुंचे और वहां ध्यान लगाया। इससे पहले पीएम आरती में शामिल हुए थे। वे पहाड़ी टोपी के साथ ग्रे रंग का सूट और कमर पर भगवा रंग का गमछा पहने हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री की यह यात्रा पूरी तरह से निजी रहेगी। हालांकि, सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब बातें हो रही हैं। केदारनाथ से प्रधानमंत्री की जो शुरुआती तस्वीरें सामने आयी हैं, वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं है। एक तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुफा में ध्यान लगाते नजर आ रहे हैं। इसी तस्वीर को लेकर पीएम मोदी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
पीएम मोदी की दो तस्वीर शेयर करते हुए ‘आप’ नेता संजय सिंह ने लिखा, “रिज़ल्ट के पहले गुफ़ा में अंतरध्यान हुए प्रधानमंत्री जी ख़ास बात ये है की गुफ़ा में भी ANI का कैमरा ले जाना नही भूले और हाँ “रेड कारपेट भक्त” न देखा हो तो देख लीजिये।” महबूबा मुफ्ती ने लिखा कि मैं और एनएनआई तन्हाई में अकसर ये बातें करते हैं।
राबड़ी देवी ने लिखा, “भगवान ख़ुद लाल क़ालीन बिछा कर आपसे मिलने आ जाते, आपको जाने की क्या ज़रूरत थी? माने हद है…जनता अब सब प्रतीकात्मक चाले समझती है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मोदी ध्यानमग्न हैं…कैमरामैन ध्यान से काम कर रहा है…”। एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं, मेरी तनहाई और ANI”।
एक अन्य यूजर ने लिखा, “साधना व ड्रामा का अदभुत संयोग बुद्ध पूर्णिमा के दिन ईश्वरीय ज्ञान की तलाश या चुनावी विजय की कामना में लीन महात्मा मोदी.. ध्यान लगाना नही ध्यान बटाना योग कहते हैं।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स मोदी की इस केदारनाथ यात्रा को लेकर तंज कस रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
रिज़ल्ट के पहले गुफ़ा में अंतरध्यान हुए प्रधानमंत्री जी ख़ास बात ये है की गुफ़ा में भी ANI का कैमरा ले जाना नही भूले और हाँ "रेड कारपेट भक्त" न देखा हो तो देख लीजिये। pic.twitter.com/W62YBKVD6n
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 18, 2019
केदारनाथ में राडारनाथ !!???
@LambaAlka @RoflGandhi_ pic.twitter.com/oVRkyBSGh5— ZOYA.. (@ziddy_zoya_) May 18, 2019
Main (aur ANI) tanhayee main Aksar yeh baatain Kartay hai. https://t.co/xLbNdArxRY
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 18, 2019
भगवान ख़ुद लाल क़ालीन बिछा कर आपसे मिलने आ जाते, आपको जाने की क्या ज़रूरत थी?
माने हद है…जनता अब सब प्रतीकात्मक चाले समझती है। pic.twitter.com/PgIt3cRq2f
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) May 18, 2019
मंदिर भी रेड कार्पेट पर चलकर जाते हैं!!
एक 'फकीरी' तो है हमारे गप्पू जी में ? pic.twitter.com/dK6GrxhTBt
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) May 18, 2019
"बोलो कैमरा भगवान की जय" pic.twitter.com/BR5MoeVjTQ
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 18, 2019
A normal person needs Peace, Quiet, & Solidute to Meditate.
Modiji needs a Cameraman!#Kedarnath#MuteModi pic.twitter.com/Y5a6zbax99
— Shama Mohamed (@drshamamohd) May 18, 2019
कैमरा, हैंगर etc अपनी जगह.. लेकिन चश्मा पहन के ध्यान!!
वो बनारस में क्या कहते हैं… pic.twitter.com/CIMBUrZ6bJ
— जैनेन्द्र कुमार (@jainendrakumar) May 18, 2019
हमें तो बताया था कि मोदी जी आज घुसेंगे तो फिर कल ही निकलेंगे और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है…फिर ये कैमरा बिना मोदी जी की अनुमति से अंदर कैसे गया इसकी जाँच होनी चाहिए…या फिर मोदी जी की ही अनुमति थी??? https://t.co/gi2gTJ95LK
— Tej Pratap Singh Yadav (@yadavteju) May 18, 2019
विनाश काले विपरीत बुद्धि
देवों के देव महादेव जिनके आगे बड़े से बड़े राजा सर झुकाते जो लोगों को रंक से राजा बनाते हैं उनके आगे घमंड से चूर मोदी जी रेड कारपेट पर चल रहे हैं
अब इन्हें ब्रह्मांड की कोई शक्ति नही बचा सकती@RahulGandhi @priyankagandhi @digvijaya_28 @AcharyaPramodk pic.twitter.com/pU0i0Cmngl
— Vishal Kundra #NYAYforIndia (@Kundra_Vishal) May 18, 2019
साधना व ड्रामा का अदभुत संयोग बुद्ध पूर्णिमा के दिन ईश्वरीय ज्ञान की तलाश या चुनावी विजय की कामना में लीन महात्मा मोदी..
ध्यान लगाना नही ध्यान बटाना योग कहते हैं pic.twitter.com/Om8qfinlEJ— Gopi Shah .. (@gops333) May 18, 2019
मैं, मेरी तनहाई और ANI pic.twitter.com/RrF2L0bzK3
— Varun Santhosh (@santvarun) May 18, 2019
मोदी ध्यानमग्न हैं…कैमरामैन ध्यान से काम कर रहा है…#Kedarnath #Uttarakhand pic.twitter.com/AL1bOSCAsn
— Deep Upadhyay (@Deep_News24) May 18, 2019