उत्तर प्रदेश: वोटिंग से पहले 500 रुपये देकर मतदाताओं की उंगलियों पर जबरन लगा दी गई स्याही, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप, देखिए वीडियो

0

लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और आखिरी चरण के लिए रविवार (19 मई) सुबह से मतदान जारी है। सात चरणों में हो रहा लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में रविवार को 59 सीटों पर मतदान के साथ संपन्न हो जाएगा। इसी बीच, उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के मतदान से एक दिन पहले मतदाताओं की उंगुलियों पर जबरन स्याही लगाने का मामला सामने आया है।

उत्तर प्रदेश
फोटो: ANI

दरअसल, मामला यूपी की चंदौली लोकसभा सीट का है जहां वोट न देने के बदले पैसे बांटने की बात सामने आई है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस संसदीय सीट के तहत पड़ने वाले तारा जीवनपुर गांव के लोगों का कहना है कि मतदान से एक दिन पहले उनकी उंगलियों पर जबरन स्याही लगा दी गई। इसके साथ ही उन्हें 500 रुपये दिए गए। ऐसा करने वाले उनकी गांव के रहने वाले ही तीन लोग थे। उन्होंने कहा, ‘वे लोग भाजपा के थे। उन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम पार्टी के लिए वोट डालेंगे। उन्होंने हमें कहा कि अब आप वोट नहीं डाल सकते। किसी को बताना नहीं।’

इसके साथ ही समाचार एजेंसी ANI ने इन मतदाताओं की उंगुलियों पर लगी स्याही वाली तस्वीरें जारी की हैं। इन लोगों ने अपने हाथ में उन्हें कथित तौर पर दिए गए नोटों पकड़ रखे हैं और उनकी उंगलियों पर स्याही लगी हुई दिखाई दे रहीं है।

एनडीटीवी कि रिपोर्ट के मुताबिक, चंदौली के एसडीएम कुमार हर्ष ने इस मामले पर कहा कि, ‘शिकायतकर्ता अभी पुलिस थाने में हैं, वे लोग जो शिकायत दर्ज कराते हैं, उसके मुताबिक हम लोग कार्रवाई करेंगे। वे अभी भी वोट डालने के योग्य हैं क्योंकि चुनाव तब शुरू नहीं हुए थे। उन्हें अपनी एफआईआर में लिखवाना होगा कि उनके उंगलियों पर जबरन स्याही लगाई गई है।’

बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और आखिरी चरण के लिए रविवार सुबह से मतदान जारी है। सातवें चरण में पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में नौ, बिहार और मध्य प्रदेश में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में चार, झारखंड में तीन और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है।

Previous articleLok Sabha polls end after 7 phase of polling, exit polls next
Next articleकेदारनाथ में ध्यान लगाने को लेकर पीएम मोदी का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाया जा रहा है मजाक, यूजर्स सहित विपक्षी नेताओं ने ऐसे कसे तंज