सीएम केजरीवाल बोले- आखिरी समय में कांग्रेस के पाले में चले गए मुस्लिम वोट, शीला दीक्षित ने बोला हमला

0

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सनसनीखेज दावा किया है कि दिल्ली में चुनाव से कुछ वक्त पहले ही माहौल बदला और मुस्लिम वोटर कांग्रेस की ओर रुख कर गए। उन्होंने कहा कि पहले उनकी पार्टी ने सभी सात सीटें जीतने की उम्मीद की थी, लेकिन चुनावों की पूर्व संध्या पर उन्हें पता चला कि आखिरी समय में मुस्लिम वोट कांग्रेस की तरफ चले गए।

FILE PHOTO: @AamAadmiParty

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘मतदान से 48 घंटे पहले यह लग रहा था कि आम आदमी पार्टी सभी 7 सीटों पर जीत हासिल करेगी। लेकिन आखिरी वक्त में मुस्लिम मतदाता कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो गए। हम अब भी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि असल में क्या हुआ। वे 12-13 प्रतिशत हैं।’

मुस्लिम समुदाय के वोटों को लेकर केजरीवाल के बयान पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने हमला बोला है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए शीला दीक्षित ने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि वह क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं। सभी को वोट देने का अधिकार है, कोई भी महिला या पुरुष किसी भी पार्टी को वोट दे सकता है। दिल्ली के लोग उनकी (केजरीवाल) सरकार के मॉडल को ना ही समझते हैं और ना पसंद करते हैं।’

गौरतलब है कि दिल्ली की 7 सीटों पर 12 मई को हुए मतदान हुए थे, वोटों की गिनती 23 मई को होनी है। 2014 के आम चुनाव में इन सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। गौरतलब है कि चुनाव से पहले लंबे समय तक आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन नहीं हो सका।

Previous articleControversy over Arvind Kejriwal’s claims that Muslim votes shifted to Congress in 12 May polls
Next articleVIDEO: योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मंच से बीजेपी नेताओं को दी गाली, वीडियो वायरल