कथित रूप से शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में पुलिस ने टीवी अभिनेता करण ओबेरॉय को मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाद में अभिनेता को मुंबई की अदालत में पेश किया। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अदालत में करण ओबेरॉय को 9 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। करण ओबेरॉय पर 2017 में मुंबई के ओशीवारा इलाके में महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता पर आरोप लगाने वाली महिला का आरोप है कि करण ने कथित रूप से रेप का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और पैसे की उगाही की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ऐक्टर के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि करण सिंह ओबेरॉय टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से घर-घर में मशहूर हुए थे। इसके अलावा करण ने कई हिंदी टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है। उन्होंने लोकप्रिय वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ में भी काम किया है। एक्टिंग के साथ ही करण एक सिंगर भी हैं और उनका 2000 में एक सिंगिंग ग्रुप भी हुआ करता था।