दिल्ली: बाबासाहेब अंबेडकर के पौत्र आनंद राज शीला दीक्षित की मौजूदगी में कांग्रेस में हुए शामिल

0

देश का संविधान बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के पौत्र आनंद राज अंबेडकर (रिपब्लिकन सेना के अध्यक्ष) शनिवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए और दिल्ली की सातों सीटों से अपने उम्मीदवार वापस लेने की घोषणा की। रिपब्लिकन सेना की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष राकेश प्रजापति सहित उनके हजारों समर्थक भी कांग्रेस में शामिल हो गए।

आनंद राज
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस में शामिल होने के बाद आनंद राज अंबेडकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही बाबासाहेब अंबेडकर के सपने को साकार कर सकती है। उन्होंने अपने समर्थकों से दिल्ली की सभी सातों सीटों पर कांग्रेस को जिताने के लिए काम करने की अपील की।

बता दें कि, दिल्ली सभी सातों सीटों पर 12 मई को मतदान किया जाएंगा। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे। गौरतलब है कि, पिछले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने दिल्ली की सभी सातों पर जीत दर्ज की थी।

Previous articleसीएम केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले शख्स पर केस दर्ज, AAP बोली- “बीवी ने हमलावर को ‘मोदी भक्त’ बताया”
Next articleCBSE Class 10th Results 2019: आज घोषित नहीं होगा कक्षा 10वीं का रिजल्ट, CBSE PRO ने दी यह जानकारी