दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले सुरेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान एक अज्ञात युवक ने थप्पड़ मार दिया था। यह घटना शनिवार शाम लगभग साढे़ पांच बजे की है।
सीएम केजरीवाल पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके में पार्टी उम्मीदवार के साथ प्रचार कर रहे थे। वह एक रोडशो के लिए जैसे ही एक खुली जीप पर सवार हुए, मरून रंग का टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति ने जीप के बोनट पर चढ़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया। पश्चिमी जिले की पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले युवक की पहचान सतीश (33) के रुप में हुई है।
Delhi Police registers FIR under IPC Section 323 (Punishment for voluntarily causing hurt) against Suresh, who had slapped Delhi CM Arvind Kejriwal during a roadshow in Moti Nagar area yesterday.
— ANI (@ANI) May 5, 2019
आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को युवक द्वारा चांटा मारे जाने की घटना की निंदा की और उन पर बार बार होने वाले हमलों के पीछे बड़ी साजिश होने की आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि इस ‘कायराना हरकत’ के पीछे बीजेपी का हाथ है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने हमलवार को आप कार्यकर्ता बताया है तो आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली पुलिस झूठ बोल रही है, उसकी बीवी उसे मोदी भक्त बता रही है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि थप्पड़ मारने का आरोपी सुरेश नाम का यह युवक कबाड़ी का काम करता है और वह आप पार्टी का समर्थक है तथा इसकी रैलियों और बैठकों में बतौर आयोजक काम करता है। बताया जा रहा है कि शख्स पार्टी नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी से नाराज था।
हमलावर की पत्नी का कहना है कि उसके पति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ सुनना नहीं चाहते थे। केजरीवाल सरकार में मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चैनल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “हमलावर की पत्नी कह रही है कि उसके पति मोदीभक्त हैं, पुलिस ने खोज के निकाला है कि वो आप का नेता था…हो सकता है बीजेपी (दिल्ली)पुलिस की इंटेरोगेशन के बाद वो इस महिला को पत्नी मानने से ही इंकार कर दे।”
हमलावर की पत्नी कह रही है कि उसके पति मोदीभक्त हैं, पुलिस ने खोज के निकाला है कि वो आप का नेता था…
हो सकता है बीजेपी (दिल्ली)पुलिस की इंटेरोगेशन के बाद वो इस महिला को पत्नी मानने से ही इंकार कर दे. .. https://t.co/DI3pXJuKgK
— Manish Sisodia (@msisodia) May 5, 2019
वहीं, आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी हमलावर के पत्नी का वीडियो ट्वीट कर लिखा है, “सुनिये मोदी भक्त की पत्नी का बयान कह रही है “मेरा पति मोदी के ख़िलाफ़ कुछ नही सुन सकता” ये है मोदी का नया हिंदुस्तान मोदी के ख़िलाफ़ बोलोगे तो मारे जाओगे इस मोदी के आतंक से देश को बचाना है।“
सुनिये मोदी भक्त की पत्नी का बयान कह रही है "मेरा पति मोदी के ख़िलाफ़ कुछ नही सुन सकता" ये है मोदी का नया हिंदुस्तान मोदी के ख़िलाफ़ बोलोगे तो मारे जाओगे इस मोदी के आतंक से देश को बचाना है। https://t.co/CExV8petd3
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 4, 2019
केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उन पर मिर्च फेंककर, जूता उछालकर और थप्पड़ के जरिये हमले हो चुके हैं। पिछले साल भी एक युवक ने केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने की कोशिश की थी। इससे पहले भी उन पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान एक व्यक्ति ने जीप पर चढ़ कर चांटा मारा था। एक बार वह स्याही हमले के भी शिकार हो चुके हैं।”