UPA शासन में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के दावे पर पीएम मोदी बोले, अब ‘मी टू-मी टू’ कर रही है कांग्रेस

0

सेना, शहादत और एयर स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह यह साबित करने पर तुली है कि उसकी सरकारों ने भी एयर स्ट्राइक की। कांग्रेस अब ‘मी टू – मी टू’ कर रही है।

सर्जिकल स्ट्राइक
File Photo Credit: The Hindu/Ranjeet Kumar

राजस्थान के शेखावटी इलाके के सीकर शहर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘चुनाव के पहले चार चरणों में चारों खाने चित्त होने के बाद अब कांग्रेस एक नया पैंतरा चला रही है। कल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बयान दिया कि हमारे समय में भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक की गयी। अब कांग्रेस किसी भी तरह यह साबित करने पर तुली है कि हमने भी सर्जिकल स्ट्राइक की थी।’ मोदी ने कहा, ‘‘ये कैसी स्ट्राइक थी भाई, जिसके बारे में आतंकियों को कुछ नहीं पता, स्ट्राइक करने वालों को कुछ नहीं पता, पाकिस्तान को कुछ नहीं पता और न देश की जनता को कुछ पता है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘पहले इन्होंने कहा कि ऐसा कुछ होता ही नहीं है,पहले मजाक उड़ाया जब देखा कि जनता मोदी के साथ है तो विरोध करना शुरू कर दिया। अब तीसरा रास्ता अपनाने लगे कि हमने भी स्ट्राइक की थी। पहले उपेक्षा, फिर विरोध और अब हमने भी किया था। मी टू- मी टू …अरे तेरी मी टू। उन्होंने कहा, ‘‘एसी कमरों में बैठकर कागज में सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस ही कर सकती है। पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि हमने तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक की। मुझे लगता है कि कांग्रेस में ऐसे लोग है जो उम्र के किसी भी पड़ाव में वीडियो गेम खेलते रहते हैं और शायद सर्जिकल स्ट्राइक को भी वीडियो गेम समझकर आनंद लेते होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के चार चरण बीतते-बीतते चार महीने में ही कांग्रेस की सर्जिकल स्ट्राइक की संख्या जो पहले तीन थी कल उनके एक बड़े नेता ने छह कर दी। शायद चुनाव पूरा होते-होते उनके गली मोहल्ले वाले कह देंगे अरे हम तो हर दिन स्ट्राइक करते थे। झूठ बोलने में क्या जाता है। 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो उसके बाद कांग्रेस कहेगी हमने छह नहीं 600 बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी।’’ मोदी ने कहा, ‘‘ कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा- सेना में वही लोग जाते हैं जिनके पास दो वक्त का खाना नहीं है। ये हमारे वीर बेटों और उनकी माताओं का अपमान है या नहीं? सीकर में मोदी का भाषण एयर स्ट्राइक, सेना, सैनिक और शौर्य पर केंद्रित रहा और उन्होंने इन मुद्दों पर कांग्रेस की खूब आलोचना की।

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के मन में कभी देश की रक्षा करने वालों के लिए सम्मान नहीं रहा है। इसलिए कांग्रेस ने कभी उनके हितों के बारे में नहीं सोचा।’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का पंजा हमेशा मलाई के चक्कर में रहता है। जहां मलाई नहीं, वहां कांग्रेस कभी गई नहीं। ये भी एक वजह है कि कांग्रेस के आते ही महंगाई आसमान छूने लगती है। यानी कांग्रेस आई, महंगाई लाई।’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार ने समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। यही कारण है कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलना कांग्रेस की फितरत नहीं रही। लेकिन भाजपा के लिए समाज का हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है। विकास हर व्यक्ति, हर क्षेत्र तक पहुंचे इसके लिए हम प्रयासरत हैं।’ मोदी ने कहा, ‘‘23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी तो जो पानी आज पाकिस्तान जा रहा है वह पानी हिंदुस्तान के खेतों में जाएगा।’

मोदी ने कहा, ‘‘ याद कीजिए कांग्रेस के एक नेता ने सेना को गली का गुंडा कहा, कांग्रेस के और नेता वायुसेना को झूठा कहते हैं और जब हमारे सपूत जान हथेली में रखकर आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं तो कांग्रेस के नेता सवाल उठाते हैं कि आतंकियों की लाश कहां हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ हम सभी राष्ट्र रक्षा के लिए सबको जोड़ने की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राष्ट्र रक्षा करने वालों का हर मौके अपमान करती है।’’

कांग्रेस प्रवक्ता ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उनकी पार्टी की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने पुंछ में छह सर्जिकल स्ट्राइक किए थे, भट्टल सेक्टर (19 जून, 2008); शारदा सेक्टर, केल नदी घाटी में, केल में (30 अगस्त-सितंबर 1, 2011), सावन पात्रा चेकपोस्ट (6 जनवरी, 2013), नाज़पीर सेक्टर (27-28 जुलाई, 2013), नीलम घाटी (6 अगस्त, 2013) और एक 23 दिसंबर 2013 को। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleWATCH- Arvind Kejriwal calls Manoj Tiwari naachne waala, BJP MP says Delhi CM has insulted insulted people of purvanchal
Next articleUPA सरकार की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर पीएम मोदी का बयान जवानों का अपमान: कांग्रेस