राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल को ‘‘जेड’’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। अधिकारियों ने मंगलवार (30 अप्रैल) को बताया कि उन्हें संभावित खतरों को देखते हुए यह सुरक्षा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ रहे 10 भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों को भी केंद्र ने सीमित अवधि के लिए सुरक्षा प्रदान की है।

अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा तैयार सुरक्षा आकलन रिपोर्ट के बाद शौर्य डोभाल को केंद्रीय अर्धसैनिक बल के ‘‘मोबाइल सुरक्षा कवर’’ के तहत लाया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्हें उनके पिता और अन्य लोगों के विरोधियों से खतरा है।
इस रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शौर्य डोभाल (43) को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया। इसके तहत उनकी सुरक्षा में सीआईएसएफ कमांडो तैनात होंगे। कमांडो एके-47 हथियारों से लैस होंगे। उनकी सुरक्षा में 15-16 कमांडो रहेंगे। शौर्य डोभाल थिंक-टैंक ‘इंडिया फाउंडेशन’ के प्रमुख हैं।
अजीत डोभाल को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा ‘‘जेड प्लस’’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। अजीत डोभाल को करीब चार साल पहले इस सुरक्षा कवर के तहत लाया गया था। इसी प्रकार सरकार ने पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ रहे बीजेपी के कई उम्मीदवारों को भी ‘‘सीमित अवधि’’ के लिए वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है।
यादवपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार अनुपम हाजरा और और बैरकपुर से चुनाव लड़ रहे अर्जुन सिंह को केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक कमांडो की ‘वाई’ सुरक्षा प्रदान की गई है। इसी तरह, केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री और दुर्गापुर से उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया, कूच बिहार से उम्मीदवार निशित प्रमाणिक, पूर्व आईपीएस अधिकारी और घटाल सीट से उम्मीदवार भारती घोष को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है।
इसके तहत 5-6 सशस्त्र कमांडो सुरक्षा में तैनात होते हैं। बीजेपी नेता सिद्धार्थ शेखर दास को भी सुरक्षा प्रदान की गई है।उत्तरी 24 परगना सीट से भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गयी है, जबकि न्यूनतम ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा दुलाल चंद्र बार और खगेन मुर्मू को दी गई है। पश्चिम बंगाल में सुरक्षा पाने वाले सभी राजनीतिक लोगों के साथ सशस्त्र कमांडो मतदान समाप्त होने तक होंगे और गृह मंत्रालय ने मई-जून तक उनकी सुरक्षा वापस लेने का निर्देश दिया है।
देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
NSA Ajit Doval's son Shaurya Doval has been given Z category cover.
Probably for having Pakistani and Saudi Arabian business partners. Now nobody can go near when he discuss his business deals https://t.co/bdiiFuXkOZ
— Ravi Nair (@t_d_h_nair) May 1, 2019
NSA Ajit Doval escorted Masood Azhar out of India.
His failure to act on intelligence inputs led to the #Pulwama attack.
But when it comes to his son Shaurya Doval, who has a Pakistani business partner, he ensures that he gets Z category security.
https://t.co/L9rs7W0hbQ— Shama Mohamed (@drshamamohd) May 1, 2019
Hello India….A farmer gets threats and no benefits from the taxes you pay ..But Shaurya Doval who does business with Pakistanis gets Z catergory status, paid by yr taxes.. https://t.co/4rkAZ3Bw8u
— TheSONhasRisen.There will be-LovePeaceHappiness (@JacquelineDsou4) May 1, 2019
NSA अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल को मिली 'Z' श्रेणी सुरक्षा की सुरक्षा।
भक्तों को क्या मिला ??
उनके खाते में 15 लाख ही डाल दो!— Capt.Suryasen Yadav (@PilotSuryasen) May 1, 2019
मोदी सरकार का सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का बेटा को मिला Z सुरक्षा
महत्वपूर्ण प्रश्न सुरक्षा सलाहकार का बेटा सुरक्षित नहीं है वाह रे सुरक्षा सलाहकार देश को कैसे रखेगा सुरक्षित ?
डोभाल का बेटा सुरक्षित नहीं है मोदी बोलते है देश सुरक्षित हाथों में है !https://t.co/G8Ir7pMD4b
— Sanjay Srivastava (@IAm_Sanjaysri) April 30, 2019
NSA अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल को मिली 'Z' श्रेणी सुरक्षा की सुरक्षा।
भक्तों को क्या मिला ??
उनके खाते में 15 लाख ही डाल दो!— Jagwant Mathur (@jagwantmathur66) May 1, 2019
Wow, "Z" security for Shaurya Doval. Cool. National Interest… https://t.co/Ztt7pnqdCh
— Anosh Malekar (@AnoshMalekar) April 30, 2019