कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री और अपनी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता दिवंगत पंडित जवाहर लाल नेहरू की एक ऐसी मीम वाली तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की है जिस पर लोग मुख्य विपक्षी पार्टी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। पंडित नेहरू की इस तस्वीर को शेयर करना कांग्रेस को भारी पड़ गया है, लोग ट्विटर पर निशाना साध रहे हैं। कई वरिष्ठ पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर हैरानी जताई है कि कैसे कांग्रेस अपनी ही पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता पर ऐसे मीम बना सकती है।
सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस तस्वीर को कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। कांग्रेस द्वारा ट्वीट किए गए इस तस्वीर में दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस मीटिंग में पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल हैं।
That awkward moment when you're all thinking the same thing & someone says it out loud. #JaayegaTohModiHi pic.twitter.com/jINBVoaRgr
— Congress (@INCIndia) April 26, 2019
इस तस्वीर में पीएम मोदी के ठीक पीछे पंडित जवाहर लाल नेहरू खड़े हैं और मजाकिया लहजे में कह रहे है, ‘जाएगा तो मोदी ही’। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद ट्विटर पर #JaayegaTohModiHi टॉप- 10 में ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस हैशटैग के साथ कांग्रेस समर्थक बीजेपी पर निशाना तो साध रहे हैं, लेकिन साथ ही लोग कांग्रेस को भी ट्रोल कर रहे हैं।
देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
Braindead Congressi Social media need to atleast spare the First PM of India from these tacky memes. https://t.co/fUL1y7BZOt
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) April 26, 2019
So true! https://t.co/5OZTIXVD6u
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) April 26, 2019
हद है। ये इनका ऑफिशियल हैंडल है। get well soon https://t.co/Jf6r9B7cQ9
— Poonam Pandey (@pandeypoonam20) April 26, 2019
Seems @INCIndia Is here for promoting PM Modi on social media and giving him all the digital space. What sort of campaign is that ? @RahulGandhi @priyankagandhi https://t.co/id49V5BkbH
— Madhuri Khosla (@MadhuriKhosla) April 26, 2019
Good that you called out @INCIndia social media for this tweet. It is in absolute bad taste
— SavvyPriya (@SavvyPriya) April 26, 2019
AAYEGA TOH MODI HI………………! pic.twitter.com/DJXjc7E7SX
— Krishna (@Atheist_Krishna) April 26, 2019
Now Congress making fun of Jawaharlal Nehru as well? ????
— Chowkidar Prasad Karwa (@PrasadKarwa) April 26, 2019
ले लो भई, आपको पता नहीं है।आप ऐसे फ़ोटो डालकर स्वयं चाचा जी का मजाक उड़ा रहे हैं। pic.twitter.com/mp7Lp3XFlg
— लगभग आशुतोष(होली खेलेंगे) (@Rahul0427111) April 26, 2019