BCCI लोकपाल ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर लगाया 20 लाख रुपये का जुर्माना

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की लोकपाल कमिटी ने शनिवार (20 अप्रैल) को भारतीय क्रिकेटरों केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर एक टीवी शो पर महिलाओं के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

हार्दिक पांड्या
फाइल फोटो

बीसीसीआई लोकपाल के अनुसार, ये दोनों खिलाड़ी एक-एक लाख रुपये 10 शहीद पैरा मिलिट्री फोर्स के कॉन्सटेबल की फैमिली को देंगे, जबकि इतनी ही राशि भारत के ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए देंगे। इन दोनों का यह राशि 4 सप्ताह के अंदर जमा करानी पड़ेगी।

बीसीसीआई लोकपाल का आदेश है कि अगर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या तय समय के अंदर ये राशि जमा नहीं करवाते हैं, तो BCCI उनकी मैच फीस से ये राशि काट सकता है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन ने ‘काफी विद करण’ कार्यक्रम में विवादित बयान देने के मामले में राहुल और पंड्या को पिछले सप्ताह नोटिस जारी करके उन्हें सुनवाई के लिए पेश होने का निर्देश दिया था। जैन ने पूर्व सीएजी विनोद राय की अध्यक्षता वाली सीओए को मामले की रिपोर्ट सौंपी।

चैट शो का विवादास्पद एपिसोड जनवरी के पहले हफ्ते में प्रसारित हुआ था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर दोनों क्रिकेटरों की कड़ी आलोचना हुई थी, जिसके बाद इन दोनों को सस्पेंड कर दिया गया था। इस विवाद के चलते ही इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही बुला लिया गया था।

Previous articleHardik Pandya, KL Rahul fined Rs 20 lakh each for misogynistic comments on Koffee With Karan show
Next articleशूटिंग के दौरान घायल हुए अभिनेता विक्की कौशल, चेहरे पर आए 13 टांके