विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान: विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा सहित इन खिलाड़ियों को मिला मौका

0

अगले महीने से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का चयन सोमवार को कर दिया गया। विश्व कप मेंभारतीय टीम में केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और विजय शंकर को मौका मिला है, जबकि अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत को जगह नहीं मिल पाई।

वर्ल्ड कप
फाइल फोटो

बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने सोमवार(15 अप्रैल) को मुंबई में टीम चयन पर बैठक के बाद भारतीय टीम की यह तस्वीर साफ की है। टीम की कप्तानी विराट कोहली संभालेंगे, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई है।

यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट:

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी।

खबरों के मुताबिक, टीम इंडिया के वर्ल्ड कप मिशन के लिए 15 सदस्यीय टीम में 13 खिलाड़ियों के नाम लगभग पहले ही साफ हो चुके थे और टीम में दो स्थानों को लेकर खास चर्चा थी।

Previous articleआपत्तिजनक बयान को लेकर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे और मायावती पर 48 घंटे का लगाया बैन, नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार
Next articleVIDEO: राहुल गांधी ने पूछा, बीजेपी प्रचार में इतने पैसे कहां से खर्च कर रही है, कौन दे रहा है पैसा?