तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक ठाकुर राजा सिंह की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ रही है। दरअसल, पाकिस्तानी सेना ने बीजेपी विधायक पर अपने गाने की नकल करने का आरोप लगाया है। पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर यह आरोप लगाया है। आसिफ गफूर का आरोप है कि तेलंगाना के बीजेपी विधायक ठाकुर राजा सिंह ने उनकी गाना चुराया है।
पाकिस्तानी सेना ने रविवार को दावा किया कि बीजेपी विधायक ने उसके एक गाने की नकल कर और उसमें थोड़ा सा बदलाव कर उसे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने बीजेपी के इस विधायक की खिल्ली उड़ाते हुए भारत को यह नसीहत भी दे डाली कि वह सच बोलने में भी पाकिस्तान की नकल करे।
दरअसल, तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक ठाकुर राजा सिंह लोध ने ट्वीट किया था, ”मेरा नया गाना, जो श्रीरामनवमी के अवसर पर 14 अप्रैल को दोपहर 11:45 बजे जारी किया जाएगा, हमारे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित है।”
My new song which will be released on 14th April at 11:45 AM on the occasion of #SriRamNavami is dedicated to our #IndianArmy forces. pic.twitter.com/Es391cE2PT
— Chowkidar Raja Singh (@TigerRajaSingh) April 12, 2019
बहरहाल, लोध ने जब सोशल मीडिया पर गाने का एक हिस्सा साझा किया तो पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि यह गाना पाकिस्तान दिवस के अवसर पर 23 मार्च 2019 को उसकी मीडिया इकाई की ओर से जारी किए गए एक गाने की नकल है और इस गाने को साहिर अली बग्गा ने लिखा है।
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, लोध ने ‘जिंदाबाद पाकिस्तान’ गाने की नकल की और इसमें थोड़ा बदलाव कर इसे ‘जिंदाबाद हिंदुस्तान’ कर दिया और फिर इसे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित कर दिया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, ”खुशी हुई कि आपने इसकी नकल की। लेकिन सच बोलने की भी नकल करें।”
Glad that you copied. But copy to speak the truth as well. #PakistanZindabad https://t.co/lVPgRbcynQ
— Asif Ghafoor (@peaceforchange) April 14, 2019
पाकिस्तानी सेना के दावे के बाद बीजेपी विधायक ने पाक पर निशाना साधते हुए एक और वीडियो टि्वटर पर शेयर किया है। वीडियो में विधायक ने कहा, ‘मेरा गाना आने के बाद पाकिस्तानी मीडिया में खलबली सी मची हुई है। पाकिस्तानी मीडिया और सिंगर्स कह रहे हैं कि हमने यह गाना पाकिस्तान से कॉपी किया है। तो पाकिस्तानी मीडिया और सिंगर्स को कहना चाहता हूं कि हम लोग साल 2010 से शोभायात्रा निकाल रहे हैं और हर साल कुछ नया गीत भगवान राम के प्रति, देश के प्रति या धर्म के प्रति नए गीत बनाते हैं।’
साथ ही उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तान जैसे आतंकी देश, जहां आतंकवादी पैदा होते हैं, वहां सिंगर्स भी पैदा होते हैं, ऐसा मैंने पहली बार सुना है। ऐसी कभी जरूरत ही नहीं पड़ी कि पाकिस्तान का कोई गीत हम कॉपी करें। हमें जरूरत ही नहीं है। भारत में हर भाषा में अच्छे से अच्छे लिखने वाले और सिंगर्स हैं। हम पाकिस्तान को अच्छे तरीके से जवाब दे सकते हैं। वहां की मीडिया में जो भी चल रहा है मैं उसका खंडन करता हूं। मैं समझ सकता हूं कि आप लोगों ने मेरे गाने जरूर कॉपी किए होंगे।’
Good to see even #Pakistan media is covering my song #HindustanZindabad.
I'm more surprised that even a terriorst nation produces singer's. #Pakistani singer's may have copied my song we don't have to copy anything from a terrorist state like Pakistan. pic.twitter.com/nnXIinOt1E
— Chowkidar Raja Singh (@TigerRajaSingh) April 14, 2019
गाना कॉपी करने के लिए देखिए कैसे लोग बीजेपी विधायक का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं।
Hindutva Gang's Hyderabadi Bigot Raja Singh sings a song 'Hindustan Zindabad' which is a blind copy of Pakistan Army ISPR's theme song 'Pakistan Zindabad'! https://t.co/b2EAskvUrh
— Ashok Swain (@ashoswai) April 14, 2019
In India ##ChokidaarChorHai becomes top trend after its ruling party #BJP leader #MLA Chowkidar Raja Singh @TigerRajaSingh copies #PakistanArmy #ISPR song #PakistanZindaBad released on Pakistan Day
Here is difference between Chor (Stealing) and Asal (Actual) content pic.twitter.com/VUGoAKnfNl— Radio Pakistan (@RadioPakistan) April 14, 2019
Raja Sb Kitni original melody aur lyrics hain ??
— Javeria Siddique (@javerias) April 14, 2019
What a disgrace you are. You shamelessly copied @OfficialDGISPR song
— Usama Qureshi (@UsamaQureshy) April 14, 2019
I am not glad because this is not copy but theft very unimpressive voice humiliation to those who are dedicated https://t.co/W8ZgBhr0iT
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) April 14, 2019