राफेल विवाद: राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं BJP सांसद मीनाक्षी लेखी, 15 अप्रैल को होगी सुनवाई

0

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने राफेल सौदे पर हाल ही में दिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने की शुक्रवार (12 अप्रैल) को उच्चतम न्यायालय में अपील की। सुप्रीम कोर्ट अब लेखी की अदालत की अवमानना याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा।

काला धन
(फाइल फोटो: IANS)

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगी। लेखी ने राहुल गांधी के उस कथित बयान को लेकर अवमानना याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने कहा था, “सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि चौकीदार चोर है।”

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लेखी का आरोप है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से ये बयान दिया है कि ‘सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि चौकीदार चोर है। पीटीआई के मुताबिक, लेखी ने अपनी याचिका में कहा कि राहुल गांधी ने अपनी निजी टिप्पणियों को शीर्ष अदालत द्वारा किया गया बताया और लोगों के मन में गलत धारणा पैदा करने की कोशिश की।

लेखी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने पीठ से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने टिप्पणी की थी कि ‘‘अब सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया, चौकीदार चोर है।’’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांधी ने कहा था, “पूरा देश यह कह रहा है कि चौकीदार चोर है। यह उत्सव का दिन है। शीर्ष अदालत ने इस मामले में न्याय किया है।”

सोशल मीडिया पर कुछ वायरल वीडियो के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, “सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि राफेल में कुछ भ्रष्टाचार हुआ है और यह भी मान लिया है कि चौकीदार ने ही चोरी करवाई है। गांधी का यह कथित बयान अमेठी में नामांकन दाखिल करने के क्रम में आया था।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले ही बुधवार को राफेल सौदे से संबंधित कुछ नए दस्तावेजों को आधार बनाए जाने पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की प्रारंभिक आपत्ति को ठुकरा दिया था। इन दस्तावेजों पर केंद्र सरकार ने ‘‘विशेषाधिकार’’ का दावा किया था।

Previous articleTS Inter Results 2019: Announcement of Telangana Intermediate 1st, 2nd Year results to be declared shortly @ http://results.cgg.gov.in/
Next articleVIDEO: ‘क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी’, गाना गा कर कांग्रेस प्रवक्ता ने स्मृति इरानी की फर्जी डिग्री पर कसा तंज