भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहें है। गौरतलब है कि, अमित शाह ने गुरुवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एनआरसी को लेकर एक बयान दिया था। अमित शाह ने कहा था कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि पूरे देश में एनआरसी (NRC) को लागू किया जाए। अमित शाह ने कहा था कि, इस देश से बुद्ध, हिंदू और सिखों को छोड़ सभी घुसपैठियों को निकाल बाहर किया जाएगा।
अमित शाह के इस बयान पर हर कोई अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है। बॉलीवुड भी बढ़-चढ़कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, पूजा भट्ट और स्वरा भास्कर के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर गौहर खान ने भी अपना गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया है। गौहर खान ने बीजेपी से पूछा है कि क्या मुस्लिम, पारसी और ईसाई भारत के नागरिक नहीं हैं?
गौहर खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, “इससे साफ तौर पर उनका एजेंडा साफ हो जाता है। बीजेपी क्या मुसलमान भारत के नागरिक नहीं हैं?? पारसी भारतीय नहीं हैं? ईसाई भारतीय नहीं हैं? मैं इस बात से हैरान हूं कि आपकी सोच कितनी विभाजनकारी है? लेकिन मुझे अपने देश के लोगों में भरोसा है! हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, हम सब हैं भाई-भाई।”
This clearly states their agenda !!! Why @BJP4India Muslims are not citizens of india ?? Parsis are not Indians ?? Christians are not Indians ???? I’m shocked at how blatantly divisive you r ?? But we have faith in the ppl of my country ! Hindu Muslim Sikh isaai ! #brothers https://t.co/rcuiwZpjKn
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) April 11, 2019
इससे पहले भी एक्ट्रेस ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर ट्वीट के जरिए प्रहार किया था। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान जम्मू कश्मीर में ईवीएम में कांग्रेस का सिंबल के काम नहीं करने को लेकर उमर ने ट्वीट किया था। जिसके बाद गौहर खान ने जवाब देते हुए कहा था कि ‘इस पर कोई हैरानी की बात नहीं!! लेकिन दुख है कि यह लोकतंत्र में हो रहा है! वोट डिलीट हो रहे हैं! बटन काम नहीं कर रहे हैं! बहुत ही भयंकर।’
Not surprised at all !! But saddened that this is happening in a democracy! Votes deleted! Buttons not working ! #appalled https://t.co/N0aNujEEPc
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) April 11, 2019
गौहर खान बॉलीवुड के साथ ही टेलीविजन का भी जाना-पहचाना चेहरा है। गौहर खान ने ‘बिग बॉस 7’ जीता था। गौहर खान सोशल मीडिया पर बेबाकी से राय रखती हैं। गौहर खान ने बॉलीवुड में अपना एक्टिंग डेब्यू ‘रॉकेट सिंहः सेल्समैन ऑफ द ईयर (2009)’ से किया था।
बता दें कि, अमित शाह के इस बयान पर गौहर खान से पहले आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, अभिनेत्री पूजा भट्ट और स्वरा भास्कर भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है।
देखिए ट्वीट:
SICK. Dangerous. Divisive. Hateful. Unconstitutional. And need one add.. just plain WRONG! https://t.co/RBoR13vGzS
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 11, 2019
https://twitter.com/Soni_Razdan/status/1116300485097447424?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1116300485097447424&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fhindi%2Falia-bhatt-mother-soni-razdan-lashes-out-at-bjp-president-amit-shah%2F241506%2F
This has to be the worst thing I have ever read … and if these people mean what they say then God help India ! ???????? ???????????????? https://t.co/wnDziC9IbV
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) April 11, 2019
If this is not communal I don’t know what is. If this is not an appalling display of division I don’t know what is. If this is not the politics of hate I don’t know what is. Is this India? Or is the very idea of secular India being hi-jacked? pic.twitter.com/Ccol9ip4ha
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) April 11, 2019