उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कुंदनपुर गांव के लोगों ने अपने घरों की दीवारों पर पोस्टर लगाकर आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का ऐलान किया है। बता दें कि भारत में 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में आम चुनाव के लिए मतदान होना है और 23 मई को नतीजों का ऐलान होना है।

ग्रामीणों का कहना है कि वो इस बार के चुनावों का बहिष्कार करने वाले हैं क्योंकि उनके गांव में न तो पक्की सड़कें और न ही बिजली पहुंची है। गांव वालों ने अपने घर की दीवारों पर पोस्टर चिपकाकर अपना मंशा जता दी है। इन पोस्टर्स में लिखा गया है, ‘कोई काम नहीं, कोई वोट नहीं, क्षेत्र के लोग चुनाव का बहिष्कार करते हैं।’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के लोग जनप्रतिनिधियों से बेहद नाराज हैं। गांव वालों का कहना है कि गांव में न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही पक्की सड़क बन पाई है। इसलिए हम लोग इस बार चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। बता दें कि, मुरादाबाद में तीसरे चरण यानी 23 अप्रैल को मतदान होना है।
Moradabad: Residents of Kundanpur village have put up posters on the walls of their houses with the text 'No work, No votes, the people of the area boycott the elections.' The villagers say 'We boycott elections as there is no electricity and 'pucca roads' in the village.' pic.twitter.com/Rx373CnUzv
— ANI UP (@ANINewsUP) April 7, 2019
बता दें कि भारत में 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में आम चुनाव के लिए मतदान होना है और 23 मई को नतीजों का ऐलान होना है।