मुरादाबाद: “काम नहीं तो वोट नहीं”, का पोस्‍टर्स लगा कर गांव वालों ने चुनाव बहिष्‍कार का किया

0

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कुंदनपुर गांव के लोगों ने अपने घरों की दीवारों पर पोस्टर लगाकर आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्‍कार का ऐलान किया है। बता दें कि भारत में 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में आम चुनाव के लिए मतदान होना है और 23 मई को नतीजों का ऐलान होना है।

मुरादाबाद
फोटो: ANI

ग्रामीणों का कहना है कि वो इस बार के चुनावों का बहिष्कार करने वाले हैं क्योंकि उनके गांव में न तो पक्की सड़कें और न ही बिजली पहुंची है। गांव वालों ने अपने घर की दीवारों पर पोस्‍टर चिपकाकर अपना मंशा जता दी है। इन पोस्‍टर्स में लिखा गया है, ‘कोई काम नहीं, कोई वोट नहीं, क्षेत्र के लोग चुनाव का बहिष्कार करते हैं।’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के लोग जनप्रतिनिधियों से बेहद नाराज हैं। गांव वालों का कहना है कि गांव में न तो बिजली की व्‍यवस्‍था है और न ही पक्‍की सड़क बन पाई है। इसलिए हम लोग इस बार चुनाव का बहिष्‍कार कर रहे हैं। बता दें कि, मुरादाबाद में तीसरे चरण यानी 23 अप्रैल को मतदान होना है।

बता दें कि भारत में 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में आम चुनाव के लिए मतदान होना है और 23 मई को नतीजों का ऐलान होना है।

Previous articleVIDEO: BJP नेता ने भगवान राम और हनुमान सहित देवी-देवताओं को भी बता दिया ‘चौकीदार’, भीड़ से लगवाए नारे, वीडियो वायरल
Next articleलोकसभा चुनाव के लिए RJD का घोषणापत्र जारी: दलित-पिछड़ों को आबादी के हिसाब से आरक्षण का वादा, कांग्रेस के ‘न्याय’ को समर्थन, पढ़ें- ‘घोषणापत्र की खास बातें’