लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों देश भर के 100 से अधिक फिल्मकारों ने लोगों से इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट न करने की अपील की थी। भारतीय फिल्म जगत के करीब 100 सदस्यों ने 29 मार्च को देश के मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देने अपील की।
फाइल फोटोफिल्म निर्माताओं ने एक वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आर्टिस्टयुनाइटइंडिया डॉट कॉम’ पर यह अपील पोस्ट की है। इन लोगों ने अपने संदेश में कहा है कि फिल्मकार देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकसाथ आए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोर समर्थक और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे लेकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
चंडीगढ़ की बीजेपी सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर ने ट्वीट किया, “सुना है असहिष्णुता की खुजली के सताए हुए कुछ ख़ास क़िस्म के बरसाती मेंढक चुनावों से पहले एक बार फिर से बाहर निकल रहे है।”
सुना है असहिष्णुता की खुजली के सताए हुए कुछ ख़ास क़िस्म के बरसाती मेंढक चुनावों से पहले एक बार फिर से बाहर निकल रहे है।?
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 1, 2019
हालांकि, उन्होंने अपने इस ट्वीट में किसी का जिक्र तो नहीं किया है, लेकिन उनका इशारा उन फिल्मकारों की तरफ ही था, जिन्होंने मतदाताओं को बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर लोग खेर को ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने उनकी भाषा पर आपत्ति जताई है। देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
सड़क छाप भाषा मे ट्वीट करने वाले इस आदमी के bio में लिखा है 'motivational speaker'.. Lol..
??? https://t.co/99y9bQ3YjU— Vaibhav | वैभव | ویبھو (@Vaibhav_AAP) April 2, 2019
पर देख रहा हूँ कि सत्ता की खुजली के सताये कुछ ऐसे चापलूसों के मुँह से इस बार कश्मीरी पंडितों का नाम तक न निकल रहा जो पिछले चुनाव में मगरमच्छी आँसुओं का पनाला बना देते थे। #KashmiriPandits #CongressManifesto
— Samar (@Samar_Anarya) April 2, 2019
जब भी अनुपम खेर जी अपने बारे में ऐसा बोलते है तो बहुत बुरा लगता है
खैर कर क्या सकते है यही सच्चाई भी तो है ना https://t.co/2or8JL2dA9
— Sushil K Kashyap (@SushilKashyap01) April 2, 2019
डॉक्टर डैंग को तो आईटी सेल से व्हाट्सएप्प आता है कॉपी पेस्ट कर देते है बेचारे???
— Republic Of Fekoslovakia (@Fekoslovakian) April 2, 2019
मेंढक बोल रहा है बे! pic.twitter.com/TVEAg3Vywg
— Republic Of Fekoslovakia (@Fekoslovakian) April 2, 2019
Aap bhi to usi me hai just opposite type…
— Adnan Hussain Alvi (@AdnanHussainAl2) April 1, 2019
आप क्या वही अनुपम खेर है जो सारांश में काम किया था? आपकी भासा बता रही है कि खुजली सायद आपको हुई है वोभी ऐसिजगह जहा आप पब्लिक में खुजा भी नही सकते। https://t.co/kdRPLl8Z5B
— द खोपड़ी टाइम्स (@KhargharNavi) April 3, 2019
ये कोई अनुपम नामक ख़ैर है, जो अपने बायो में खुद को मोटिवेसनल स्पीकर बताता है, लेकिन इस कि भाषा तो इसे भोंपू साबित करती है, बिल्कुल @jigneshmevani80 की तरह। ??? pic.twitter.com/eyGkhvRujM
— RaGa Brigade (@RaGaBrigade) April 2, 2019
बीजेपी को वोट न करने की अपील करने वाले इन फिल्म निर्माताओं में अधिकतर स्वतंत्र सिनेमा बनाने के लिए जाने जाते हैं। इन हस्ताक्षरकर्ताओं में बड़े नाम जैसे वेत्री मारन, आनंद पटवर्धन, सनलकुमार शशीधरन, सुदेवन, दीपा धनराज, गुरविंदर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, कबीर सिंह चौधरी, अंजलि मोनटिअरो, प्रवीण मोरछाले, दोवाशीष मखीजा, आशिक अबु और फिल्म संपादक बीना पॉल शामिल हैं। इन सभी के अलावा कई और बड़े नाम शामिल हैं।
बयान में कहा गया है, “हमारा देश अबतक के सबसे मुश्किल समय से गुजर रहा है। सांस्कृतिक रूप से जीवंत और भौगोलिक रूप से विविध, हम एक देश के रूप में हमेशा एकजुट रहे हैं। इस बेहतरीन देश का नागरिक होना हमेशा महान एहसास रहा है..लेकिन अब यह सभी कुछ दांव पर है।” बयान के अनुसार, “अगर हम आगामी लोकसभा चुनाव में बुद्धिमत्ता के साथ सरकार नहीं चुनेंगे तो फासिस्टवाद का खतरा अपनी पूरी ताकत के साथ हमपर हमला करेगा।”
देश में ‘ध्रुवीकरण की मुहिम और घृणा राजनीति, गोरक्षा के नाम पर हिंसा, दलितों, मुसलमानों और किसानों को हाशिये पर ढकेले जाने और सेंसरशिप के बढ़ने’ का हवाला देते हुए बयान में कहा गया है, “जैसा की हम सब जानते हैं कि भाजपा जब से सत्ता में आई है, चीजें बदल गई हैं और यह बदतर होती जा रही हैं। अगर कोई भी उनसे जरा सी भी असहमति जताता है तो उसे देशद्रोही ठहरा दिया जाता है।”