जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर शनिवार (30 मार्च) को बनिहाल के पास एक कार में धमाका हो गया। जिस वक्त यह धमाका हुआ, उस वक्त वहां पास से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का काफिला गुजर रहा था। धमाका इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और सीआरपीएफ की एक गाड़ी को भी मामूली नुकसान पहुंचा है। यह धमाका सुबह करीब 10.30 बजे के आसपास हुआ।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा है कि शुरूआती जांच में ऐसा लग रहा है कि सिलेंडर विस्फोट की वजह से यह हादसा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद कार का ड्राइवर वहां से भाग गया। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है कि ड्राइवर धमाके से पहले भागा या फिर बाद में और इसमें आतंकी हाथ है या नहीं।
सीआरपीएफ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस धमाके से सेना की गाड़ी को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है लेकिन फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कार में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था और हादसे के बाद ड्राइवर वहां से भाग गया। जांच जारी है।
सीआरपीएफ ने बयान जारी कर कहा कि शनिवार को बनिहाल के पास 10.30 बजे एक कार में धमाका हुआ। जिस जगह घटना हुई, उसके पास से हमारा काफिला गुजर रहा था। धमाके के चलते एक वाहन के पिछले शीशे टूट गए। हालांकि इसमें कोई भी जवान जख्मी नहीं हुआ। बता दें कि अभी हाल ही में पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
CRPF: Today around 1030 hrs, an explosion took place in a civil car near Banihal, J&K while CRPF convoy was on move. The car caught fire & slight damage was caused in the rear of one of the CRPF vehicle. No injuries were caused to CRPF Personnel. Incident being investigated. pic.twitter.com/NmvPuPO2df
— ANI (@ANI) March 30, 2019
इसी साल 14 फरवरी को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर एक आतंकी हमला हुआ था। इसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। आतंकी ने विस्फोटक से भरी कार को सीआरपीएफ काफिले की एक बस से टकरा दिया था। आतंकी ने 80 किलो हाई-ग्रेड आरडीएक्स का इस्तेमाल किया था।