प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (28 मार्च) को उत्तर प्रदेश के मेरठ से अपने चुनाव अभियान का शंखनाद करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं चौकीदार हूं, चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता, हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा। उन्होंने कहा कि अपना हिसाब दूंगा ही और साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा। ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे। तभी तो होगा हिसाब बराबर। चौकीदार हूं भई, और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता। हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि जब आप 2014 से पहले और अब तक की तुलना करेंगे तो अंतर दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि इन महामिलावटी सरकार थी तब देश के अलग-अलग कोने में आए दिन धमाके होते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि ये महामिलावटी आतंकियों को संरक्षण देते थे। उन्होंने कहा, “जब दिल्ली में इन महामिलावटी लोगों की सरकार थी, तो आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे। ये आतंकियों की भी जात और पहचान देखते थे और उसी आधार पर पहचान करते थे कि इसे बचाना है या सजा देनी है।”
जब दिल्ली में इन महामिलावटी लोगों की सरकार थी, तो आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे।
ये आतंकियों की भी जात और पहचान देखते थे और उसी आधार पर पहचान करते थे कि इसे बचाना है या सजा देनी है: पीएम मोदी #IndiaWithNaMo
— BJP (@BJP4India) March 28, 2019
इस दौरान प्रधानमंत्री ने इशारों-इशारों में विपक्षी नेताओं को ‘पाकिस्तानी हीरो’ बताते हुए जमकर बरसे। पीएम मोदी ने कहा, “सारे महामिलावटी लोग, कौन पाकिस्तान में ज्यादा पॉपुलर होगा इस प्रतिस्पर्धा में लगे हैं। वहां की मीडिया में छाए हुए हैं।” इस दौरान रैली में मौजूद लोगों से प्रधानमंत्री ने पूछा- “आपको तय करना है कि आपको हिंदुस्तान (मोदी) के हीरो चाहिए या पाकिस्तान (विपक्ष) के?” उन्होंने आगे कहा, “मैं देशवासियों से पूछना चाहता हूं कि हमें सबूत (विपक्ष) चाहिए या सपूत (मोदी)। मेरे देश के सपूत यही मेरे देश के सबसे बड़े सबूत हैं। जो सबूत मांगते हैं, वो सपूत को ललकारते हैं।”
सारे महामिलावटी लोग, कौन पाकिस्तान में ज्यादा पॉपुलर होगा इस प्रतिस्पर्धा में लगे हैं। वहां की मीडिया में छाए हुए हैं।
आपको तय करना है कि आपको हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के?: पीएम मोदी #IndiaWithNaMo pic.twitter.com/lfU31VCKpE
— BJP (@BJP4India) March 28, 2019
PM Modi at a rally in Meerut, "Kya humein saboot chahiye ya sapoot chahiye? Mere desh ke sapoot hi mere desh ke sabse bada saboot hai. Jo saboot maangte hain woh sapoot ko lalkaarte hain." pic.twitter.com/7r7ltTk5jR
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे पता चला है कि यहां मेरठ में विरोधी दलों के जो उम्मीदवार हैं, उन्होंने तो आतंकवादियों के लिए करोड़ों रुपये के ईनाम तक का ऐलान कर दिया था। अब आप सोचिए, महामिलावट के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते हैं।” उन्होंने कहा कि आज स्थिति ये है कि कुछ दिन पहले जो चौकीदार को चुनौती देते फिरते थे वो आज रोते फिरते हैं। मोदी ने पाकिस्तान को घर में घुसकर क्यों मारा, आतंकियों के अड्डे नष्ट क्यों किए, इन बातों पर रो रहे हैं।
मुझे पता चला है कि यहां मेरठ में विरोधी दलों के जो उम्मीदवार हैं, उन्होंने तो आतंकवादियों के लिए करोड़ों रुपये के ईनाम तक का ऐलान कर दिया था।
अब आप सोचिए, महामिलावट के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते हैं: पीएम मोदी #IndiaWithNaMo pic.twitter.com/ojsco4Le31
— BJP (@BJP4India) March 28, 2019
आज स्थिति ये है कि कुछ दिन पहले जो चौकीदार को चुनौती देते फिरते थे वो आज रोते फिरते हैं।
मोदी ने पाकिस्तान को घर में घुसकर क्यों मारा, आतंकियों के अड्डे नष्ट क्यों किए, इन बातों पर रो रहे हैं: पीएम मोदी #IndiaWithNaMo
— BJP (@BJP4India) March 28, 2019
पीएम मोदी ने कहा, “हमारा विजन नए भारत का है, एक ऐसा नया भारत, जिसकी नयी पहचान होगी। जिसमें सुरक्षा देश के दुश्मनों से, सुरक्षा आतंकवाद से, सुरक्षा गुंडागर्दी से, सुरक्षा बीमारी से होगी। जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा। एक ऐसा नया भारत जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के संस्कार होंगे।”
कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना को लेकर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग 70 वर्षों तक देश के गरीबों का बैंक में खाता नहीं खुलवा पाए वे लोग अब कहते हैं कि हम आपके खातों में पैसा डालेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ है दमदार चौकीदार, दूसरी तरफ दागदारों की भरमार। एक तरफ सुशासन, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार। विपक्ष के पास न तो नीति है, न ही विचार है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “देश पहली बार ऐसी निर्णायक सरकार देख रहा है जो अपने संकल्प को सिद्ध करना जानती है। जमीन हो, आसमान हो या अंतरिक्ष हो, मेरी सरकार ने हर क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस दिखाया है।” उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव में निर्णायक सरकार और अनिर्णायक अतीत के बीच मुकाबला होगा।” उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने मन बना लिया है कि उसे किसके लिए मतदान करना है।’’ अपने भाषण के अंत में उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से ‘मैं भी चौकीदार…’ हूं का नारा लगवाया।