समचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारियों और सीआरपीएफ कर्मियों ने गुरुवार (28 मार्च) तड़के कर्नाटक के लघु सिंचाई मंत्री सी एस पुट्टाराजू और उनके एक संबंधी के आवास पर छापेमारी की। जनता दल सेक्यूलर के नेता पुट्टाराजू ने एक निजी समाचार चैनल को बताया कि आयकर विभाग की तीन टीमों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मियों ने मांड्या में उनके चिन्नाकुरली आवास और उनके एक रिश्तेदार के मैसूर स्थित आवास पर छापे मारे।
पुट्टाराजू ने चैनल को बताया कि ‘आयकर विभाग के अधिकारियों और सीआरपीएफ के आठ जवानों की एक टीम ने मांड्या में मेरे चिन्नाकुरली आवास और मैसूर में मेरे’ एक रिश्तेदार के आवास पर छापेमारी की। मंत्री ने कहा कि वह छापेमारी से डरे हुए नहीं है बल्कि इस कार्रवाई ने उनमें आत्मविश्वास पैदा किया है।
Karnataka: Income-Tax raids are underway at residence of JD(S) leader & Karnataka Minor Irrigation Minister CS Puttaraju in Mandya pic.twitter.com/BrEX9LBnOa
— ANI (@ANI) March 28, 2019
बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने एक दिन पहले ही राज्य में कांग्रेस और जद (एस) के पदाधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की आशंका जताई थी। कुमारस्वामी ने बुधवार रात ट्वीट कर लिखा था, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयकर विभाग का गलत इस्तेमाल चुनाव के समय कर्नाटक के कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के नेताओं को धमकाने के लिए कर रहे हैं।’ कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इनकम टैक्स की रेड हमारे महत्वपूर्ण नेताओं के घर डाल रहे हैं। यह कुछ और नहीं केवल राजनीतिक बदले के लिए जा रहा है। हम इससे झुकेंगे नहीं।
Hon'ble PM @NarendraModi is misusing the IncomeTax Dept to threaten the political leaders of Karnataka from JDS and Congress during election time
They have planned to conduct IT raids on our important leaders.This is nothing but revenge politics.We will not be cowed down by this
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) March 27, 2019
छापेमारी के बाद एक बार फिर सीएम कुमारस्वामी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। सीएम कुमारस्वामी ने छापेमारी शुरू होने के बाद ट्वीट कर कहा, ”आयकर विभाग की छापेमारी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वास्तविक सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के बदले की कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारी बालाकृष्णा मदद कर रहे हैं। भ्रष्ट अधिकारियों के माध्यम से विपक्षियों को चुनाव के समय परेशान किया जा रहा है।”
PM @narendramodi's real surgical strike is out in the open through IT dept raids. The constitutional post offer for IT officer Balakrishna helped the PM in his revenge game. Highly deplorable to use govt machinery, corrupt officials to harrass opponents during election time.
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) March 28, 2019
इससे पहले कुमारस्वामी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा था, ”300 से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारी बेंगलुरु आ रहे हैं। हो सकता है कि वे कल से छापेमारी शुरू करें। केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है। हमें पता है कि ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं। हम वही करेंगे जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया था।”
Karnataka CM HD Kumaraswamy in Mandya: More than 300 IT officials are on their way to Bengaluru, they may start raids tomorrow. It's vengeance politics by the central govt, we know it's happening because of elections, if they continue like this, we'll do what West Bengal CM did. pic.twitter.com/S73FcpAXuI
— ANI (@ANI) March 27, 2019