राहुल गांधी की मौजूदगी में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने थामा कांग्रेस का हाथ, यहां से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर बुधवार (27 मार्च) को कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है।

फोटो: @INCIndia

ख़बर है कि कांग्रेस उन्‍हें उत्‍तर मुंबई से अपना उम्‍मीदवार घोषित कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, इस बात की अटकलें राजनितिक गलियारों में तेजी से लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस मुंबई उत्तर की सीट से अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के नाम का गहनता से विचार कर रही है।

बता दें कि, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कई कलाकारों और खिलाड़ियों को मौका दिया है। कांग्रेस भी कलाकारों और चर्चित हस्तियों को पार्टी में शामिल करने की कोशिशों में लग गई है।

Previous articleगोवा: एमजीपी के बीजेपी में विलय के बाद सीएम प्रमोद सावंत ने उपमुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर को कैबिनेट से हटाया
Next articleपीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ये नहीं बताया कि भारत ने 2012 में ही ए-सैट क्षमताओं को हासिल कर लिया था