लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनमोहन सिंह, सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी सहित 40 नाताओं के नाम शामिल

0

आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल है। महाराष्ट्र के पहले और दूसरे चरण के लिए यह सूची जारी की गई है।

लोकसभा चुनाव

इस लिस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, मलिकार्जुन खड़के, ग़ुलाम नबी आज़ाद, ज्योति राव सिंधिया समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश के लिए 40 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किए गए थे, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।

मगर 40 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं का नाम शामिल नहीं है। इसके साथ ही इस लिस्ट में सांसद वरुण गांधी और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का नाम भी शामिल नहीं हैं।

Previous articleMurli Manohar Joshi, LK Advani excluded from BJP’s star campaigners’ list, humiliated Joshi writes to supporters
Next articleBJP नेतृत्व को ‘गुजराती ठग’ कहने वाले पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आईपी सिंह 6 साल के लिए निकाले गए, पीएम मोदी को बताया था ‘प्रचारमंत्री’