10 साल का शासन काल और मुख्यमंत्री शिवराज की 1,300 घोषणाएं अधूरी

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनके 10 साल के कार्यकाल में की गई घोषणाओं में 1,294 अब भी पूरी नहीं हुई है।

सरकार के जनसंपर्क विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री चौहान के कार्यकाल के 10 वर्षो में विकास और निर्माण की 9,783 घोषणाएं की गई थीं, जिनमें से 8,489 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि लंबित 1,294 घोषणाओं पर संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा विभिन्न अवसर पर की जाने वाली घोषणाओं पर अमल के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय में एक विशेष सेल का गठन किया है, जो विभागवार इसकी जांच करता है।

चौहान ने 14 दिसम्बर, 2013 से 23 अक्टूबर, 2015 तक कुल 1,341 घोषणाएं की। इनमें से 279 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं और 303 पर काम चल रहा है।

लंबित 779 घोषणाओं पर संबंधित विभाग द्वारा प्रारंभिक कार्यवाही की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने इंदौर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन में विभिन्न विभागों से संबंधित 54 घोषणाएं की थीं।

इसमें से 52 घोषणा पूरी हो गई हैं, जबकि दो लंबित हैं।

Previous articleपश्चिम बंगाल में महिला से सामूहिक बलात्कार
Next articleThere will be no more interviews for non-gazetted government jobs: Modi on Mann Ki Baat