लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही राजनेताओं की जबान भी फिसलने लगी है। आए दिन अलग-अलग पार्टी के नेताओं के विवादित बयान मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक ऐसी टिप्पणी की जिसके बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें है।

दरअसल कुछ दिनों पहले श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, “कायर नपुंसक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल के इशारे पर जारी बेहूदी बयानबाजी शर्मनाक है। पूरा विश्व आतंकियों के विरुद्ध बीजेपी सरकार की कड़ी कार्रवाई के साथ खड़ा है, मगर कांग्रेस एंड पार्टी अपने घटिया बयानों से आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई को कमजोर कर रही है।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “कांग्रेस राहुल गांधी के इशारे पर सेना के मनोबल को तोड़ने में लगी है। एक गहरी साजिश के तहत सपा-बसपा जैसे उसके पिछलग्गू अनर्गल बयानबाजी करके सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान कर रहे हैं।”
कायर नपुंसक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल के इशारे पर जारी बेहूदी बयानबाजी शर्मनाक है। पूरा विश्व आतंकियों के विरुद्ध @BJP4India सरकार की कड़ी कार्रवाई के साथ खड़ा है, मगर कांग्रेस एंड पार्टी अपने घटिया बयानों से आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई को कमजोर कर रही है। @AmitShah
— Chowkidar Shrikant Sharma (@ptshrikant) March 22, 2019
कांग्रेस राहुल गांधी के इशारे पर सेना के मनोबल को तोड़ने में लगी है। एक गहरी साजिश के तहत सपा-बसपा जैसे उसके पिछलग्गू अनर्गल बयानबाजी करके सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान कर रहे हैं। @BJP4India @AmitShah
— Chowkidar Shrikant Sharma (@ptshrikant) March 22, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरु कर दिया। यूजर्स भाषा और तमीज की दुहाई देते हुए श्रीकांत शर्मा की जमकर खिंचाई कर रहें है।
एक यूजर ने लिखा, “घटिया इंसान हो आप की भाषा से साबित होता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वैसे ये संस्कार आपको मोदी जी से मिले या मा बाप की परवरिस का नतीजा समझू।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “तूझे मंत्री किसने बना दिया तु तो चपरासी के लायक भी नहीं है?”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “चौकीदार शर्मा हाज़िर हो, चौकीदार शर्मा आप को कैसे मालूम हुआ कि कांग्रेस का अध्यक्ष नपुंसक है पूरा वाकया सबूत के साथ बयान करो दूसरे कुछ शर्म करो जब जनता पुलवामा के बाद मोदी के साथ खड़ी थी तो मोदी जी बूथ मजबूत कर रहे थे बताओ सही या गलत?”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “राजनीति का जितना स्तर इन चार सालों में गिराया हैं आप लोगों ने इतना तो 70 साल में न गिरा होगा।” बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
घटिया इन्सान हो आप की भाषा से साबित होता है
— SABIR.G. SHAIKH The Best Mistakes Of My Life (@SABIRGSHAIKH1) March 23, 2019
माननीय मंत्री जी गलत बात आप जैसे विद्वान और लोकप्रिय नेता कोश्री मान राहुल गांधी जी को बोलना निंदनीय और दुखद है किसी की किस्मत जानी नही जा सकती आज आपको pm बनाया है कल राहुल जी को भी मौका मिल दे सकती है जनता आप के इतने गंदे बयान की देश निंदा करता है और बयान को सुधारिये माफी मागे
— मैं हूँ बेरोजगार,,,R, D, Singh (@3oUGYU21XgO2c0T) March 24, 2019
वेसे ये संस्कार आपको मोदी जी से मिले या मा बाप की परवरिस का नतीजा समझू
— FARHAN KHAN (@Farhan____khan) March 23, 2019
चौकीदार शर्मा हाज़िर हो
चौकीदार शर्मा आप को कैसे मालूम हुआ कि कांग्रेस का अध्यक्ष नपुंसक है पूरा वाकया सबूत के साथ बयान करो दूसरे कुछ शर्म करो जब जनता पुलवामा के बाद मोदी के साथ खड़ी थी तो मोदी जी बूथ मजबूत कर रहे थे बताओ सही या गलत ?— Sajjadullah Khan سجاداللہ خان (@Sajjadullah1744) March 23, 2019
पर नेताओं की बौखलाहट है दिखा रही है कि जुमले बाज जनता के बीच जाने में डर रहे हो क्योंकि बौखलाहट में राजनीतिक स्तर गिर रहा है शब्दों पर ध्यान दें सिर्फ राजनीति करें लोकतंत्र में सबका सम्मान रहना चाहिए
— Naresh Kashyap (@nareshkashyapSP) March 22, 2019
राजनीति का जितना स्तर इन चार सालों में गिराया हैं आप लोगों ने इतना तो 70 साल में न गिरा होगा,, #नपुसंक
— Berojgar Manish Kumar (@manish_bed) March 22, 2019
नपुंसक पूरी बीजेपी की टीम ही है जनाब ।आज तक इतने नपुंसक तो भारत में कैसे आ गए ।राहुल गांधी के पैर की धूल के बराबर भी बीजेपी का कोई चमचा नही है
— बेरोजगार SANJAY CHAUHAN (@SANJAYC82907908) March 24, 2019
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जितनी बेज़्ज़ती bjp ने कराई है ,उतनी किसी सरकार ने नहीं ,
— VINAY YADAV (@VinayYa58698389) March 24, 2019
एक दम जाहिल हो तुम जैसे हुतियो की वजह से पता नही लगता है यही गुण देख मंत्री बने हो शब्दों को सुधारो नीचे मानसिकता वाले लोग
— चायवाला ?टीम अखिलेश(ٹیم اکھلیش) (@teamakhilesh1) March 24, 2019
तूझे मंत्री किसने बना दिया तु तो चपरासी के लायक भी नहीं है???
— ??MKD?? परिवार?? (@mrkrishnaparsha) March 23, 2019
भाषा गटर छाप जनता जूतों से मारेगी किसी दिन
— #चोकीदार चोर है JUNAID AHMAD (@MohdJun10933579) March 23, 2019