मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन पर बना फुटओवर ब्रिज गुरुवार शाम को अचनाक गिर गया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 34 लोग घायल हैं, जिन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि जिस समय हादसा हुआ फुटओवर ब्रिज पर काफी संख्या में लोग थे, क्योंकि यह समय लोगों के ऑफिस से लौटने का था। घायलों में 4-5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे हुआ है।
इस हादसे के बाद तत्काल मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने आमलोगों की मदद से लोगों को मलबे से निकालने के काम शुरू किया। घटना स्थल पर बड़े स्तर पर राहत कार्य शुरू हो चुका हैं।
बता दें कि इससे पहले सितंबर 2017 में भी मुंबई में एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई थी, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य घायल हुए थे।