मुंबई में बड़ा हादसा: CST रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरा, 3 की मौत, कई घायल

0

मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन पर बना फुटओवर ब्रिज गुरुवार शाम को अचनाक गिर गया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 34 लोग घायल हैं, जिन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फुटओवर ब्रिज

बता दें कि जिस समय हादसा हुआ फुटओवर ब्रिज पर काफी संख्या में लोग थे, क्योंकि यह समय लोगों के ऑफिस से लौटने का था। घायलों में 4-5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे हुआ है।

इस हादसे के बाद तत्काल मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने आमलोगों की मदद से लोगों को मलबे से निकालने के काम शुरू किया। घटना स्थल पर बड़े स्तर पर राहत कार्य शुरू हो चुका हैं।

बता दें कि इससे पहले सितंबर 2017 में भी मुंबई में एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई थी, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्‍य घायल हुए थे।

Previous articleदिल्ली के पूर्व CM के सफाई के बीच आतंकवाद पर टिप्पणी के लिए अमित शाह ने शीला दीक्षित को दिया धन्यवाद
Next articleSHOCKING! BJP spokesperson Sanju Verma blames victims of CSMT foot overbridge collapse for tragedy