VIDEO: जब चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज में छात्रा से बोले कांग्रेस अध्यक्ष, ‘सर’ नहीं ‘राहुल’ बोलिए मुझे

0

लोकसभा चुनावों में केन्द्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही हैं और इसी बीच पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को चेन्नै में स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे। स्टूडेंट्स के साथ बातचीत के दौरान जब एक छात्रा ने उन्हें ‘सर’ कहकर संबोधित किया तो कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सर नहीं राहुल बोलिए मुझे। इस पूरे वाक्य का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

छात्रा

स्टैला मैरिस कॉलेज में जब एक छात्रा ने राहुल गांधी को ‘सर’ कहकर संबोधित किया तो राहुल बोले- सर नहीं, क्या तुम राहुल गांधी कहकर बुला सकती हो। इस पर छात्राओं ने ताली बजाकर राहुल का स्वागत किया। जिसके बाद छात्रा ने उनसे सवाल पूछा और उन्हें ‘राहुल’ कहकर संबोधित किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान दक्षिण भारत में महिलाओं की स्थिति की तारीफ कर खूब तालियां भी बटोरी।

छात्रों के साथ अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने राफेल सौदे का मुद्दा भी उठाया और विमान की कीमतों एवं खरीद प्रक्रिया को लेकर अपने आरोप दोहराए। गांधी ने कहा, मैं यह कहने वाला पहला शख्स हूंगा कि रॉबर्ट वाड्रा की जांच करें लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी करें।

Previous article“Call me Rahul not sir,’ Congress president leaves student blushing at Chennai’s Stella Maris College
Next articleपीएम मोदी ने राहुल गांधी सहित देश के तमाम दिग्गज नेताओं से की मतदाताओं को जागरूक बनाने की अपील, लेकिन सीएम केजरीवाल का नाम नहीं