मसूद अजहर को ‘जी’ कहने पर BJP ने राहुल गांधी पर बोला हमला, तो जवाब में कांग्रेस ने वीडियो जारी कर याद दिलाया रविशंकर प्रसाद का ‘हाफिज जी’, मुरली मनोहर जोशी का भी ‘श्री हाफिज सईद’ वाला वीडियो वायरल

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (11 मार्च) को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वर्षों पहले भारतीय जेल से छोड़े जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसते हुए इस आतंकी के लिए ‘जी’ शब्द लगाकर संबोधित कर दिया। इस पर बीजेपी ने उन पर जमकर निशाना साधा तो कांग्रेस ने कहा कि ‘गोदी मीडिया’ और सत्तारूढ़ पार्टी ‘कटाक्ष’ को भी जानबूझकर घुमा रही है।

दरअसल, राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस के ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ सम्मेलन में पुलवामा हमले का उल्लेख करते हुए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ये 56 इंच के सीने वाले अपनी पिछली सरकार में ‘मसूद अजहर जी’ के साथ बैठकर गए। अब जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हैं वह मसूद अजहर को छोड़कर आए। बीजेपी ने मसूद अजहर को जेल से छोड़ा।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमने अपने दो प्रधानमंत्री (इंदिरा गांधी और राजीव गांधी) खोए। हम आतंकवाद से डरने वाले नहीं हैं।’’ राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘पहले दिग्विजय सिंह जी ने ‘ओसामा जी’’ और ‘हाफिज सईद जी’ कहा। अब आप (राहुल गांधी) ‘मसूद अजहर जी’ कह रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को यह क्या हो गया है?’’

वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी और पाकिस्तान में साझी बात क्या है? यह आतंकवादियों के लिए उनका प्रेम है।’‘ ईरानी ने कहा कि कृपया नोट करें कि मसूद अजहर के प्रति श्रद्धा…इस बात का सबूत है कि राहुल आतंकवादियों से प्रेम करते हैं। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने 2011 में ओसामा बिना लादेन के लिए ‘ओसामा जी’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था। बाद में उन्होंने कहा था कि उनकी यह टिप्पणी कटाक्ष थी।

कांग्रेस ने भी वीडियो जारी कर याद दिलाया रविशंकर प्रसाद का ‘हाफिज जी’

अब कांग्रेस ने भी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का एक पुराना वीडियो साझा कर बीजेपी को करारा जवाब दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने मंगलवार सुबह रविशंकर प्रसाद का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह आतंकी हाफिज सईद को ‘हाफिज जी’ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री का यह वीडियो पिछले साल जून महीने का है, जिस दौरान उन्होंने कांग्रेस को घेरने के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाफिज सईद को ‘जी’ शब्द लगाकर संबोधित कर दिया था।

प्रियंका चतुर्वेदी ने रविशंकर प्रसाद का वीडियो साझा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘’उम्मीद है इस वीडियो को बीजेपी की नई वेबसाइट में अच्छी जगह मिलेगी, जब वह (वेबसाइट) ठीक हो जाएगी। बीजेपी नेतृत्व और उनका हाफिज सईद से समर्थन। इसके अलावा उन्हें वो भी याद होगा जब उन्होंने वेद प्रकाश वैदिक को हाफिज से गले मिलने और बात करने भेजा था।’’

इसके अलावा बीजेपी पलटवार करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल जी के ‘मसूद’ कटाक्ष को जान-बूझकर न समझने वाले भाजपाइयों व चुनिंदा गोदी मीडिया साथियों से दो सवाल- क्या एनएसए डोभाल आतंकवादी मसूद अज़हर को कंधार जाकर रिहा नहीं कर आए थे? क्या मोदी जी ने पाक की आईएसआई को पठानकोट आतंकवादी हमले की जाँच करने के लिए नहीं बुलाया?’’

सुरजेवाला ने अजहर और कुछ अन्य आतंकवादियों को छोड़े जाने के समय की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें इन आतंकवादियों के साथ डोभाल भी दिख रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद को ‘श्री हाफिज सईद’ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।

 

Previous articleBJP attacks Rahul Gandhi for ‘Masood Azhar Ji’ comments, saffron party haunted by Murli Manohar Joshi’s ‘Shri Hafiz Saeed’ video
Next articleममता बनर्जी बोलीं- अगले महिने एक और हो सकती हैं स्ट्राइक, इसलिए लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को खींचा गया लंबा