मशहूर शेफ संजीव कपूर की ब्रेकफास्ट डिश ‘एग्स केजरीवाल’ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हंसी-मजाक का कारण बन गई है और यह जमकर ट्रोल भी हो रही है। जी हां, इस डिश का नाम है ‘एग्स केजरीवाल’ है। संजीव कपूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस ब्रेकफास्ट डिश का वीडियो साझा किया है। वीडियो शेयर करने के बाद ‘एग्स केजरीवाल’ डिश को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स इस डिश के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। अनु नाम के एक यूजर ने शनिवार को पोस्ट हुई रेसिपी के बारे में चिंता जताते हुए पूछा, “एग्स ‘केजरीवाल’…खांसी तो नहीं आएगी इसे खाकर या फिर धरना मोर्चा अनशन से पहले खाना चाहिए?”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने नाम का इस्तेमाल करने की कीमत ले सकते हैं। ट्विटर यूजर्स ने कहा कि आप के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा जिन्हें पार्टी से निलंबित किया जा चुका है, उन्हें नाश्ते में ‘एग्स केजरीवाल’ लेना चाहिए। बता दें कि कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और केजरीवाल पर दो करोड़ रुपये के रिश्वत मामले में निशाना साधा था।
एक अन्य यूजर ने लिखा, “संजीव, मुलायम चिकन…ममता फिश करी..का बेसब्री से इंतजार है।” एक अन्य यूजर ने सीएम पर तंज सकते हुए लिखा, ‘इसे मुख हड़ताल के दौरान खाया जाता है, जिससे भुख हड़ताल में भी वजन बढ़ता रहता है।” बता दें कि ‘एग्स केजरीवाल’ दुनियाभर के रेस्तरांओं में एक लोकप्रिय डिश है। जानकारों के मुताबिक, यह डिश भारत के अलावा अन्य कई देशों में भी काफी प्रचलित है।
देखे, लोगों के मजेदार ट्वीट्स:
Eggs 'kejriwal'…khaansi toh Nahin aayegi ise khaakar ..ya phir dharna morcha annshan se pehle khaana Chahiye?
— Anu ?? (@kbsanu) March 9, 2019
Eggs Kejriwal??. How can you start your day with this name? https://t.co/b1hnRDOaDY
— Dr.CS.Khuntia?? (@drkhuntia21) March 10, 2019
Next receipe 🙂
चौकीदार ही चोर है?
— Vijayment ツ (@vijayment) March 9, 2019
Sanjeev, waiting eagerly for Mulayam chicken ? and mamata fish ? curry ?. Do oblige me dear , am a veggie.
— Dr.Lunyal (@a_to_z_7) March 9, 2019
इसे मुख हड़ताल के दौरान खाया जाता है जिससे भुख हड़ताल में भी वजन बढ़ता रहता है???
— Rajesh Kumar Singh (@Singhrajeshraj) March 9, 2019
@KapilMishra_IND so we also have #Kejriwal in Breakfast ? ??
— Viswa Raaj (@RAJVISWA) March 9, 2019
Eggs kejriwal ko famous krne Mai Modi ji ka haath Hai… ????ROFL
— Dhruva Daryani (@DhruvaDaryani) March 9, 2019