पिछले दिनों हिंदुस्तान यूनिलीवर के खिलाफ सोशल मीडिया पर हिंदुत्व ब्रिगेड द्वारा शुरू किए गए #BoycottHindustanUnilever अभियान के बाद अब धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने वाले एक अन्य दिल को छूने वाले विज्ञापन को लेकर प्रसिद्ध डिटर्जेंट पाउडर कंपनी सर्फ एक्सेल के खिलाफ ट्विटर पर हैशटैग #BoycottSurfExcel के साथ कंपनी को निशाना बनाया जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुए एक वीडियो विज्ञापन के बाद दक्षिणपंथी समर्थकों द्वारा सर्फ एक्सेल का भारी विरोध किया जा रहा है। विरोध का आलम इतना बढ़ गया कि शनिवार शाम #BoycottSurfExcel ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा।
दरअसल, होली से पहले सर्फ एक्सेल ने एक वीडियो विज्ञापन जारी किया है, जिसमें एक हिंदू बच्ची मुस्लिम बच्चे को रंगों से बचाकर शुक्रवार का नमाज पढ़ने के लिए उसके धार्मिक स्थल मस्जिद तक ले जाती है, इसके बदले में वह बच्चा, उसे धन्यवाद कहता है। इस विज्ञापन के सामने आने के बाद ही दक्षिणपंथी लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। दक्षिणपंथी समर्थकों का आरोप है कि विज्ञापन के जरिए कंपनी ने हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
सोशल मीडिया पर यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक हिंदू लड़की होली के दिन अपने मुस्लिम दोस्त को शुक्रवार का नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद तक अपने साइकिल पर विठाकर छोड़ती है। छत से बरसाए जा रहे रंगों से कैसे लड़की उस मुस्लिम दोस्त को बचाती है। लड़की, नमाजी लड़के को बचाने के लिए कहती है कि पहले मेरे ऊपर रंग डालो। उत्साह में बच्चे अपने सभी गुब्बारे उसके ऊपर फोड़ देते हैं।
जब सभी बच्चों के पास रंग खत्म हो जाता है तो लड़की मुस्लिम लड़के को साइकिल पर बिठाकर नमाज के लिए उसे खुद मस्जिद की सीढ़ियों तक पहुंचाती है। जिसके बाद लड़का कहता है कि नमाज पढ़कर आता हूं तो लड़की जवाब देती है, ”बाद में रंग पड़ेगा।” तभी लड़का सहमति से सिर हिलाता है और मुस्कुरा कर नमाज के लिए चला जाता है। अपनेपन के रंग से औरों को रंगने में दाग लग जाएं तो दाग अच्छे हैं। लिखे संदेश के साथ सर्फ एक्सेल का यह वीडियो खत्म हो जाता है।
इस विज्ञापन की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है, लेकिन दक्षिणपंथी समर्थकों द्वारा इस विज्ञापन को लव जिहाद से जोड़कर कहना है कि कंपनी ने इस वीडियो के जरिए हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
Surf excel and Hindustan Unilever are getting publicity as never before, that too free of cost. Won’t be surprised if it’s sales go up. Great strategy which others may follow soon https://t.co/Otqexwum52
— Kanchan Srivastava (@Ms_Aflatoon) March 10, 2019
#SurfExcel के ऐड में एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की में दोस्ती है. पर संघी लोग इसे 'लव जिहाद' का प्रचार बता रहे हैं. भारत में सब रंगों के मिलने, दोस्ती और प्यार करने की जगह है – इसे एक रंग में रंगने की फासीवादी कोशिश को नाकाम करो! होली मुबारक एडवांस में! https://t.co/w4UajX6qBG
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) March 10, 2019
I am buying 2 extra 2 kilo pack of #SurfExcel for reminding us that we are nice people. And live naturally in relative harmony. And, kids know no barriers, until they are taught.
It will last me 6 months. but it is worth it to defeat haters.— Harini Calamur (@calamur) March 10, 2019
This beautiful Ad has angered Sanghis and they want to Boycott #SurfExcel. There are some things Surf Excel cant clean. The Filthy Mind of Indian RW is one of them pic.twitter.com/XLAijY3OSE
— Joy (@Joydas) March 10, 2019
Lovely ad #SurfExcel . This is the real India. Mutual respect for each other's faith should be the bedrock of our democracy. https://t.co/fEZyTPGycv
— Sumanth Raman (@sumanthraman) March 10, 2019
Awakening INDIA ?
Awakening HINDU ?#BoycottSurfExcel #bycottSurfExcel #BoycottHindustanUnilever @ippatel#SurfExcel pic.twitter.com/0Jh56Vityt— Sʜᴇᴋʜᴀʀ Cʜᴀʜᴀʟ (#NamoAgain)™ (@shekharchahal) March 9, 2019
#BoycottSurfExcel remove this add either we bycott your every product.. pic.twitter.com/7WQUwMJxYb
— sanket shrivastava (@sanketshrivas19) March 9, 2019
Here is the picture, you need to check before buying anything… #BoycottSurfExcel @HUL_News Leave Hindus alone. Make ads on other religions because WE are not interested in your products. pic.twitter.com/3TxWoFux4e
— niketsharma (@niketsharmaa) March 9, 2019
आपको बता दें कि पिछले दिनों विवादास्पद योग गुरु बाबा रामदेव ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के खिलाफ सोशल मीडिया पर हिंदुत्व ब्रिगेड द्वारा शुरू किए गए एक अभियान का खुलकर समर्थन कर नया मोड़ दे दिया था। दरअसल, कंपनी ने ब्रुकबांड रेड लेबल का एक विज्ञापन तैयार किया है, जिसमें कुंभ का एक दृश्य दिखाया गया है। दिल दहला देने वाले इस विज्ञापन में एक युवक अपने बुजुर्ग पिता का हाथ छुड़ाकर चला जाता है और बुजुर्ग उसे पुकारता रहता है।
रामदेव के कथित ‘देशभक्त’ समर्थक और हिंदुस्व बिग्रेड द्वारा इस विज्ञापन को भारतीय संस्कृति पर हमला करार देते हुए सोशल मीडिया पर हिंदुस्तान यूनिलीवर के उत्पादों के बहिष्कार की अपील की गई। देखते ही हिंदुत्व बिग्रेड द्वारा ट्विटर पर #BoycottHindustanUnilever टॉप पर ट्रेंड करा दिया गया। इस हैशटैग के जरिए हिंदुस्तान यूनिलीवर पर हिंदू धर्म के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा जा रहा था कि कंपनी अपने विज्ञापन के जरिए दुनिया को यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि हिंदू समुदाय के लोग कुंभ मेले में अपने माता-पिता को छोड़ देते हैं।