विशेष समुदाय के खिलाफ जगह उगलने वाला जी.डी. बख्शी का यह वीडियो वायरल, हिंसा का खुलेआम समर्थन कर बच्चों का रहे हैं ब्रेन वॉश

0

मेजर जनरल (रिटा.) जी.डी. बख्शी को भले ही कोई नाम से ना जानता हो, लेकिन उनका चेहरा देखने के बाद हर कोई उन्हें पहचान लेता है। वह अक्सर भारतीय टीवी चैनलों पर पाकिस्तान और मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते हुए दिख जाते हैं। जब भी भारत-पाक के बीच तनाव का माहौल उत्पन्न होता है, तो इससे सबसे ज्यादा फायदा जीडी बक्शी को ही होता है, क्योंकि ‘देशभक्त’ टीवी चैनलों पर डिबेट के लिए उनकी मांग बढ़ जाती है।

भारत-पाक तनाव के बीच जनरल बख्शी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक विशेष समुदाय के खिलाफ जहर उगलते हुए दिखाई दे रहे हैं। अपने इस वीडियो में भारतीयों पर ताना भी मारते हुए नजर आ रहे हैं। मुस्लिम शासकों द्वारा सालों तक भारत पर राज करने को लेकर बख्सी हिंसा का समर्थन करते हुए भारतीयों पर ताना मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सेना के इस पूर्व अधिकारी बच्चों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं।

वायरल वीडियो बख्शी कह रहे हैं, “बच्चों तुम कभी एक चीज मत भूलना…एक चीज दिमाग में गांठ बांधकर रख लो…इस बुड्ढे सिपाही से सुन लो…यहां (भारत पर) 8 सदियों (800 साल) तक दुश्मनों का राज रहा है। तुम्हें शर्म है कुछ…कुछ शर्म आया है… हमारे शहर जला दिए गए…दिल्ली के अंदर हमारे औरतें और बच्चों काटा गया… हमारी औरतों के साथ सामुहिक बलात्कार किया….उन्हें वेश्याएं बनाकर काबूल के बाजारों में बेचा गया। तुम्हें शर्म है… उसके बाद भी तुम अहिंसा की बात करते हो…तुम चुल्लू भर पानी में जाकर डूबकर मर जाओ…”

सोशल मीडिया पर बख्खी का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा तीखी आलोचना की जा रही है। लोगों का कहना है कि बख्शी ऐसा भड़काऊ भाषण देकर बच्चों को विशेष समुदाय के खिलाफ उकसा रहे हैं और हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि बख्शी ब्रेनवॉश कर बच्चों को हिंसा की तरफ ढ़केलने की कोशिश कर रहे हैं और एक धर्म के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं। सोशल मीडिया के मुताबिक, बख्शी का यह वीडियो यूपी का राजधानी लखनऊ का है।

देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:

 

 

Previous articleRetired SC judge KMI Kalifulla to head mediation panel on Ayodhya dispute case, Sri Sri Ravi Shankar also named mediator
Next articleसुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी जनरल द्वारा वकील आनंद ग्रोवर की पत्नी कहे जाने पर भड़कीं इंदिरा जयसिंह, कहा- ‘मेरी अपनी निजी हैसियत है’