उत्तर प्रदेश: BJP के सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक को जूते से पीटा, बीजेपी शर्मसार

2

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व को शर्मसार कर दिया है। वायरल वीडियो में उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सांसद शरद त्रिपाठी बीजेपी के ही विधायक राकेश सिंह बघेल को जूते से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई।

शरद त्रिपाठी

यह मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर का है, जहां तमाम अधिकारियों और मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में संतकबीर नगर से बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह को जूते से जमकर पीटा।

इस दौरान भारी हंगामे और मारपीट से मौके पर अफरातफरी मच गई। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों को बीच बचाव करना पडा। इस विवाद को लेकर बाहर भी दोनो बीजेपी नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी भी हुई।

वायरल वीडियो में भाजपा विधायक राकेश सिंह और पार्टी के सांसद शरद त्रिपाठी के बीच नोंक झोंक होती है और जल्द ही मामला इतना बिगड़ जाता है कि दोनों एक दुसरे पर जूते और मुक्के की बौछाड़ करना शुरू कर देते हैं।

दरसल भाजप सांसद एक उद्घाटन समारोह में शिलापट पर अपना नाम न देख कर नाराज़ हो गए थे। जब उन्होंने वहां मौजूद सरकारी अफसरों से जवाब तलब किया तो विधायक ने उनसे कहा कि ये फैसला उनका था।

फिर क्या था। नाराज़ सांसद ने सिंह से मुखातिब होते हुए कहा कि वो अपनी हैसियत ना भूलें क्यूंकि सांसद महोदय ने कई विधायकों को ‘पैदा किया है।’ त्रिपाठी की ये बात सिंह को नागवार गुज़री और उन्होंने अपने जूते की ओर इशारा करते हुए उन्हें जूते से मारने की धमकी दी। सिंह तो ऐसा नहीं कर सके, लेकिन सांसद त्रिपाठी ने उनपर अपने जूते से हमला करना शुरू कर दिया। जवाब में सिंह ने त्रिपाठी पर मुक्कों की बारिश कर दी।

भाजपा के लिए ये शर्मनाक घटना लोकसभा चुनाव से कुछ ही हफ्ते पहले आया है।

Previous articleBJP leader Gaurav Bhatia called new Sambit Patra after he makes sexist slur with petticoat jibe on ABP News
Next articleराहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- ‘राफेल घोटाले में अब प्रधानमंत्री पर मुकदमा चलाने के पर्याप्त सबूत हैं’