आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में बैजयंत पांडा ने सोमवार शाम को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
गौरतलब है कि लंबे समय से ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि बैजयंत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, जिस पर आज मुहर लग गई है। बता दें कि जय पांडा पर पार्टी विरोध गतिविधियों के आरोप लगे थे जिसके बाद पहले उन्हें निलंबित कर दिया गया था, इसके बाद पिछले साल उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था।
केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से पूर्व सांसद जय पांडा सोमवार शाम दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की वहीं बीजू जनता दल ने कहा कि जय पांडा किसी भी पार्टी को ज्वाइन करने के लिए स्वतंत्र हैं।