VIDEO: बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो के पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियों में लगी भीषण आग, धू-धू कर जलीं 100 कारें

0

कर्नाटक के बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो के कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग एरिया मे भीषण आग लगने से करीब 80 से 100 कारें जल गईं। आग इतनी तेज थी कि काले धुएं का गुबार आसमान पर छा गया।

बेंगलुरु

पार्किंग में कई गाड़ियां खड़ी थी इस आग की चपेट में कितनी गाड़ियां आयी है इसकी संख्या अबतक स्पष्ट नहीं है लेकिन आशंका जताई जा रहीं है कि करीब 100 गाड़िया इस में जलकर राख हो गई। बताया गया है कि पहले घास में आग लगी थी। इसके बाद यह धीरे-धीरे बढ़ती हुई कारों तक पहुंच गई। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।

हादसे के बाद वहां पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल से कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में कारें जलकर राख हो गई हैं घने धुएं आसमान में उठते दिखाई दे रहे हैं।

धुंए की वजह से एरो इंडिया शो को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड के अफसर के मुताबिक तेज हवा और सूखी घास की वजह से आग इतनी तेजी से फैल गई।

बेंगलुरु के आईपीएस एम एन रेड्डी ने कहा कि लगभग 100 कारें जलकर राख हो गई है। जली कारों के पास पार्क हुए कारों को हटाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आगजनी की घटना पर काबी पाया जा चुका है। किसी के हताहत या घायल होने की खबर अब तक रिपोर्ट नहीं की गई है। तेज हवा के चलते सूखे पत्तो और सीखे घास पर आग ने अपनी पकड़ बना ली है जिस पर काबू पाया जा रहा है।

Previous articleVIDEO: विश्व कप में पाकिस्तान के साथ खेलने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी
Next articleDisgusting! Right-wing supporters troll Virat Kohli and wife Anushka Sharma with abusive slur for comments on Pakistan