जम्मू-कश्मीर: राजौरी सेक्टर में IED ब्लास्ट, सेना का एक अधिकारी शहीद

0

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले की आग अभी शांत भी नहीं हुई कि अब रजौरी में एक और आईडी ब्लास्ट की खबर सामने आई है। राजौरी में एअओसी के पास एक आईईडी ब्लास्ट में सेना के एक अफसर शहीद हो गए।

जम्मू-कश्मीर

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, रजौरी में हुए इस ब्लास्ट में सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया। ख़बरों के मुताबिक, धमाका उस समय हुआ जब एलओसी के पास तलाशी ली जा रही थी। राजौरी में एलओसी के पास हुआ यह धमाका किसने किया, इस संबंध में अभी कुछ जानकारी सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि गुरुवार (14 फरवरी) की शाम जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 42 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, हर कोई शहादत को नमन कर रहा है।

बॉलिवुड की लगभग सभी बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए इस अटैक में शहीद होने वाले सैनिकों और उनके परिवारों के लिए दुख जताया है और सुरक्षाबलों पर हुए इस कायराना आतंकी हमले पर गुस्सा जाहिर किया है।

Previous articleपुलवामा आतंकी हमला: शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे आए अमिताभ बच्चन और नीता अंबानी की रिलायंस फाउंडेशन
Next articleORF Fellow Sushant Sareen deletes obscene tweet targeting Gurmehar Kaur after outrage, says sorry to Kargil martyr’s daughter