जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में अवन्तीपुरा में गुरुवार(14 फरवरी) को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस आतंकवादी घटना में सीआरपीएफ के करीब 42 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, कई जवान घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आतंकवादियों के इस नापाक हरकत से पूरा देश आक्रोशित है। इस हमले के बाद दुनिया के कई देशों ने भारत सरकार और जनता के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
वहीं, बॉलिवुड की लगभग सभी बड़ी हस्तियों ने इस अटैक में शहीद होने वाले सैनिकों और उनके परिवारों के लिए दुख जताया है और सुरक्षाबलों पर हुए इस कायराना आतंकी हमले पर गुस्सा जाहिर किया है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां हमले की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। हालांकि, इस दौरान बीजेपी के कुछ दिग्गज नेता 42 सीआरपीएफ जवानों की मौत पर बेफिक्र नजर आए।
गौरतलब है कि, पुलवामा की घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपना एक राजनैतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया तो वही दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक में चुनावी सभा को संबोधित करते नजर आए। वहीं, उत्तर पूर्व दिल्ली से बीजेपी के सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी प्रयागराज में संगीत के एक कार्यक्रम में लोगों का मनोरंजन करते नजर आए वो भी तब जब पूरी दुनिया इस हमले के बाद ग़ुस्से में था। वहीं, घटना के बाद भी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तमिलनाडु में एआईएडीएमके नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर बातचीत कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, मनोज तिवारी और रविकिशन प्रयागराज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि जब देश शोक में डूबा है तो मनोज तिवारी इस तरह के कार्यक्रमों में शिरकत क्यों कर रहे हैं? उन्हें जवानों के परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए।
ये हैं देशभक्ति के ठेकेदार। जब पूरा देश सेना के 44 जवानों की शहादत पर स्तब्ध और शोकग्रस्त है तब @ManojTiwariMP ठुमके लगा रहे है
एक घंटे पहले महाशय जी नाच गाने में व्यस्त थे। शर्म आनी चाहिये आपको तिवारी जी! ???
Link:- https://t.co/czxp9yUfVg pic.twitter.com/VoC0XLVyzi
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) February 14, 2019
कश्मीर में बहादुर सिपाहियों की शहादत पर देश भर में शोक है, लेकिन #बीजेपी के सांसद #मनोजतिवारी बीती रात प्रयागराज में नाचे-गाए और #मोदी के लिए वोट माँगें @abpnewshindi @PMOIndia @ManojTiwariMP pic.twitter.com/Inkj8KZ1Zx
— Pankaj Jha (@pankajjha_) February 15, 2019
वीर शहीदों की शहादत पर जब देश मातम मना रहा था तब “रिंकिया के पापा” तिवारिया नाच-गा रहे थे। अमित शाह और योगी बाबा भाषण चाप रहे थे। पीयूष गोयल गठबंधन बनाने में लीन थे।@yadavakhilesh pic.twitter.com/S9XyOChsvj
— Mohd Faisal (@MohdFai05559506) February 14, 2019
आम आदमी पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ”शर्म आती है अमित शाह पर देश में 42 जवान शहीद हो गये पाकिस्तान को जवाब देने के बजाय अमित शाह मंदिर निर्माण में जुटे हैं बंद करो ये बकवास और पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी करो।” संजय सिंह ने बीजेपी का ट्वीट शेयर किया है जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कह रहे हैं कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा।
शर्म आती है अमित शाह पर देश में 42 जवान शहीद हो गये पाकिस्तान को जवाब देने के बजाय अमित शाह मंदिर निर्माण में जुटे हैं बंद करो ये बकवास और पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी करो। https://t.co/zZbpmfZyOy
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 14, 2019
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पुलवामा की घटना की जानकारी मिलने के बाद लखनऊ में होने वाले प्रेस कांफ्रेंस को रद्द कर दिया था। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ही दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी और कहा कि शहीद जवानो के परिवारों के प्रति पूरी हमदर्दी जताते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ है।
Lucknow: Congress General Secretary for UP East Priyanka Gandhi Vadra cancels scheduled press conference, says 'in wake of the unfortunate #PulwamaAttack, I don't think it is appropriate to talk politics right now.' pic.twitter.com/0g5ZgSgCot
— ANI (@ANI) February 14, 2019
सोशल मीडिया पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की इस बात के लिए कड़ी आलोचना हो रही है कि पुलवामा में आतंकी हमले में बड़ी तादाद में जवानो के शहीद होने की जानकारी मिलने के बाद भी उक्त नेताओं ने अपने कार्यक्रमों को स्थगित नहीं किया। ट्विटर पर यूजर्स ने कड़ी आलोचना करते हुए अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
#PriyankaGandhi cancels her press conference after #PulawamaTerrorAttack says it's not the right time to talk politics #AmitShah addresses his scheduled meetings in Karnataka
Union Minister Piyush Goyal in a meeting with #AIADMK Minister's regarding alliance
— Shabbir Ahmed (@Ahmedshabbir20) February 14, 2019
पूरा देश वीर जवानों की शहादत के शोक मे डूबा है। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी की प्रेस कॉन्फ़्रेन्स सहित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। उधर BJP अध्यक्ष अमित शाह का होस्पेट, कर्नाटक मे चुनावी भाषण जारी है और वित्त/रेल मंत्री पीयूष गोयल का चेन्नई तमिलनाडु में AIDMK से गठबंधन पे बैठक
— Badshah Sadakat (@Sadakat802152) February 14, 2019
हमारे जवान शहीद होने की जैसे ही खबर प्रियंका गांधी जी ने अपनी PC रद्द कर दी लेकिन अमित शाह अपनी रैली रद्द नही कर सके और भाषण बाजी करते रहे , मनोज तिवारी रात को गाना बजाना करते रहे। बस यहीं पता लगता है कि देश और सेना की फिक्र किसे ज्यादा है।
— Anamika Ambar (@AnamikaAmbar_) February 15, 2019
आज रात जब पूरा देश 44 शहीदों के लिए आँसू बहा रहा था , ठीक उसी वक्त मेजा , प्रयागराज में माननीय सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष @ManojTiwariMP गीत संगीत की महफ़िल की शान बढ़ा रहे थे। #PulwamaAttack pic.twitter.com/Zz9YZaGhE9
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) February 14, 2019
Most imp issue today Acc to BJP president. Humare jawan to aaye din shaheed hote hi rehte hain. Priyanka Gandhi didn’t do her press conference rather observed a 2 min mourn. U couldn’t cancel ur rally! Highly insensitive https://t.co/ujHP2Opw3E
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) February 14, 2019
This is the most nationalist party of India. And the most nationalist guy.
— Manik Lamba (@imaniklamba) February 14, 2019
Mr. Rinkiya ke Papa ‘Manoj Tiwari’ doesn’t like to break his schedule no matter what happens in the country.
His nrityakala and gayeki must go on
— Uzair Rizvi (@RizviUzair) February 14, 2019
Shameful @PiyushGoyal . https://t.co/Fz7vSUthng
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) February 14, 2019
शर्म करो योगी @myogiadityanath
इंडियन आर्मी के 40 से ज्यादा जवानों की लाश का पोस्ट मार्टम भी नही हुआ होगा और सीएम योगी आदित्यनाथ केरल में चुनावी रैली कर रहा था…
योगी के ऑफिशियल पेज पर Live Video में जा कर
टाइम देख सकते हो….
#KashmirTerrorAttack #pulwamaterrorattack pic.twitter.com/EbbAJf3JR0— J.C.Kamdar (@Jckamdar) February 14, 2019
करीब 2500 जवानों के काफिले में से एक बस को आतंकी ने 350 किलो से भरी कार से टक्कर मारी और इसमें सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए हैं। ख़बरों के मुताबिक, सीआरपीएफ के जिस काफिले पर हमला किया गया, उसमें 70 वाहन शामिल थे। इन्हीं में से एक गाड़ी आतंकियों के निशाने पर थी। सीआरपीएफ जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर आ रहा था।
जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और इसके आतंकी आदिल अहमद डार ने सीआरपीएफ काफिले पर हमले को अंजाम देने के लिए 350 किलो IED का इस्तेमाल किया था। इस नापाक हरकत से पूरा देश आक्रोशित है। इस हमले के बाद दुनिया के कई देशों ने भारत सरकार और जनता के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।