प्रियंका गांधी वाड्रा की 16 घंटे चली बैठक सुबह 5.30 बजे हुई खत्म, कहा- मुझसे नहीं, राहुल से है पीएम मोदी का मुकाबला

0

आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पस्त करने के लिए कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश पूर्व की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक 16 घंटे की मैराथन बैठक की और बुधवार को भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेगी।

प्रियंका गांधी
फोटो: @AnnuTandonUnnao

खबरों के मुताबिक, दोपहर डेढ़ बजे से शुरू हुई बैठक पूरी रात चली और बुधवार सुबह 5:30 बजे खत्म हुई। बताया जा रहा है कि बुधवार को भी प्रियंका गांधी का पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात जारी रहेगा।

मीडिया से बातचीत करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा ‘यह चुनाव कैसे जीता जाए इस पर मैं उनके (कार्यकर्ताओं) विचार जान रही हूं।’ जयपुर से लौटने के बाद मंगलवार की रात प्रियंका ने अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। करीब 16 घंटे तक चली बैठकों के बाद बुधवार सुबह करीब पांच बजे संवाददाताओं से उन्होंने बातचीत की।

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को लेकर प्रियंका ने कहा कि यहां काफी बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘मैं संगठन के बारे में सीख रही हूं, मैं लोगों की राय सुन रही हूं। आखिर चुनाव कैसे जीता जाए, इस पर भी बात हो रही है।’

करीब 16 घंटे तक चली बैठकों के बाद बुधवार सुबह करीब पांच बजे मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और पीएम मोदी का मुकाबला उनसे नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से है। उन्होंने कहा, ‘मेरे से नहीं राहुल जी से उनका मुकाबला होगा, राहुल लड़ तो रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, “मैं संगठन को मजबूत करने का काम करूंगी।” इस बयान से साफ जाहिर है कि वो फिलहाल पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगी। वहीं पति रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पर भी प्रियंका ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, ‘ये चीजें चलती रहेंगी, मैं अपना काम करती रहूंगी, मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता।’

बता दें कि इन दिनों वाड्रा से ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। दिल्ली में ईडी की टीम ने उनसे लगातार तीन दिन पूछताछ की थी। मंगलवार को उनसे जयपुर में पूछताछ हुई।

Previous article“The lies of ‘Mahajhootbandhan’ stand exposed by the CAG Report”
Next articleDenied opportunity to become India’s first woman CBI chief, Rina Mitra to advise Mamata Banerjee on internal security