भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ (ट्रेन-18) जल्द ही पटरी पर उतरने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी पहल ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बनी इस ट्रेन को लेकर केंद्र सरकार हर तरह से वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है। हालांकि, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल इस ट्रेन की खूबियां गिनाने के चक्कर में एक वीडियो शेयर कर सब किए कराए पर पानी फेर दिए। विपक्षी पार्टियां सहित सोशल मीडिया इस वीडियो को डॉक्टर्ड यानी एडिट किया हुआ बताकर केंद्रीय मंत्री की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
AFP File PHOTOदरअसल, रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्रेन-18 की तूफानी गति की झलक दिखाते हुए पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान रेलगाड़ियों की स्पीड पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कोई पक्षी या विमान नहीं है बल्कि हमारी ‘वंदेभारत एक्सप्रेस’ है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर एक 13 सेकेंड का वीडियो साझा किया।
इसमें प्लेटफार्म पर दूर से ‘वंदेभारत एक्सप्रेस’ आती दिखाई देती है और पलक झपकते ही स्टेशन पर वीडियो बनाने वाले कैमरे की नजर से ओझल हो जाती है। मंत्री ने वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘यह एक पक्षी है… यह एक प्लेन है… ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत निर्मित भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन देखें, ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को देखकर पुराने दिन याद करें।’
It’s a bird…It’s a plane…Watch India’s first semi-high speed train built under ‘Make in India’ initiative, Vande Bharat Express zooming past at lightening speed. pic.twitter.com/KbbaojAdjO
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 10, 2019
‘जनता का रिपोर्टर’ ने अपनी पड़ताल में पाया है कि पीयूष गोयल द्वारा ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का शेयर किया हुए ये वीडियो सही है, लेकिन केंद्रीय मंत्री ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसकी रफ्तार एडिट कर तेज कर दी गई है। जब हमने इसकी पड़ताल की तो यूट्यूब पर इसका असली वीडियो भी मिला, जिसे ‘द रेल मेल’ नाम के चैनल ने अपलोड किया था। इसी वीडियो को लोग शेयर कर पीयूष गोयल को ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियों ने नेताओं ने रेल मंत्री पर निशाना साधा है।
देखिए, यूजर्स के ट्वीट:-
This is my video and this is forwarded by 2x speed to the original vdo. https://t.co/mqY95AwlOR
whoever handling your account is really a dump.
— Abhishek Jaiswal ?? (@abhie_jaiswal) February 10, 2019
Goyal ji, you should consider calling it 'Feku Express'
https://t.co/lhf1kmF2pm— Srivatsa (@srivatsayb) February 10, 2019
Sir @PiyushGoyal , mere ek dost ne aapse bhi 4 guna tez train chala di, kal subah office khaali kar dena, wo aayega ???????? pic.twitter.com/eeFg5fQZU1
— Rofl Gandhi 2.0 ???? (@RoflGandhi_) February 10, 2019
Sir, Delete that and repost this instead ??? pic.twitter.com/i7O3VJX6FQ
— Zoo Bear (@zoo_bear) February 10, 2019
BJP will never stop fooling their AndhBhakts, here is Original Video.
This train is great in its speed without doubts, but why BJP sharing doctored video?#JustAsking pic.twitter.com/N80Xl98zwn
— IOI ??♂️ (@IronyOfIndia_) February 10, 2019
https://twitter.com/RoshanKrRai/status/1094585973977931776?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1094585973977931776&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fentertainment%2Frailway-minister-piyush-goyal-faces-condemnation-for-posting-doctored-video-on-indias-first-semi-high-speed-train%2F231720%2F
विपक्ष ने साधा निशाना
वीडियो सामने आते ही कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हो गईं। कांग्रेस इस बहाने बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चूकी, वहीं, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने तंज सकते हुए इसे ‘फेक इन इंडिया’ करार देते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
The only thing travelling at lightning speed are Mr. 'Ghotala's' lies. https://t.co/fTSi6yM2Qc
— Congress (@INCIndia) February 10, 2019
Fake government. Fake PM. Fake data. Fake minister. Fake news. Their real slogan is 'Fake in India'. https://t.co/cEg3panNKP
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) February 10, 2019
15 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भारत की पहली इंजन रहित ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पिछले दिनों ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन-18 का आधिकारिक नाम ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ घोषित किया था। बता दें कि ट्रायल के दौरान ट्रेन ने 181 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी थी। ट्रेन 18 या वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया प्रीमियम ट्रेनों के मुकाबले अधिक होगा। ट्रेन अपनी 755 किलोमीटर की यात्रा में दो स्टेशनों कानपुर और प्रयागराज में रूकेगी। इस मार्ग पर यह सबसे ज्यादा तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी। यह यात्रा 8 घंटे में तय होगी।