मध्य प्रदेश की नवनिर्वाचित कमलनाथ सरकार इन दिनों सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर चल रही है। सूबे में काग्रेंस के सत्ता संभालने के बाद पहली बार तीन मुसलमानों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA यानी रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। कांग्रेस सरकार द्वारा खंडवा में यह कार्रवाई कथित गोहत्या के आरोप में की गई है। कमलनाथ सरकार मुस्लिमों के खिलाफ उठाए गए इस सख्त कदम को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस सरकार की तीखी आलोचना हो रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ वकील और पत्रकारों सहित अन्य लोग बीजेपी की तरह कांग्रेस पर भी ‘गाय के नाम राजनीति’ करने का आरोप लगा मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साध रहे हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के प्रशासन ने कथित गोहत्या के मामले में तीन मुस्लिम आरोपियों पर खतरनाक एक्ट रासुका के तहत कार्रवाई की है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गोहत्या पर एनएसए की यह पहली कार्रवाई है। बताया गया कि गोवंश की हत्या से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका थी।
राहुल गांधी से मांगा जवाब
कमलनाथ सरकार की इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से भर्त्सना की जा रही है। लोग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। लोगों का कहना है कि कांग्रेस भी सत्ता में आने के बाद बीजेपी की तरह सांप्रदायिकता की राह पर चल रही है। सीपीआई नेता और सांसद डी राजा ने इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से स्पष्टीकरण की मांग की है। राजा ने कहा कि बीजेपी से लड़ना अलग बात है, लेकिन आप इन चीजों को कैसे सहीं ठहरा सकते हैं? राहुल गांधी को अपनी सरकार के इस कदम पर जवाब देना चाहिए।
D Raja, CPI MP on NSA invoked in cattle slaughter case in Khandwa, Madhya Pradesh: Fighting BJP is one thing, how can they justify such actions? Rahul Gandhi must explain what his party's governments are doing in their respective states. pic.twitter.com/0hq1TOR3fL
— ANI (@ANI) February 6, 2019
कमलनाथ सरकार पर भड़के पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता
देश के कई नामी पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ता ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ की आलोचना की है। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने लिखा है, “अगर कांग्रेस गौ हत्या पर NSA लगाना चाहती है तो उन लोगों पर लगाए जिन्होंने गाय के नाम पर नफ़रत और हिंसा फैलाई है! गाय के नाम पर राजनीति बंद करें! किसान को आमदनी और युवा को नौकरी चाहिए! गौशाला बाद में!”
सरदेसाई एक अन्य ट्वीट में लिखते हैं, ‘कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश में गोहत्या के लिए रासुका लगा दिया गया? मुझे पता है कि एक जमाने में गाय और बछड़ा कांग्रेस का चुनाव चिह्न हुआ करता था, लेकिन अब लगता है कि देश गाय के हवाले हो चुका है और साथ ही कांग्रेस की शैली वाली ‘धर्मनिरपेक्षता’ की भी पोल खुल चुकी है।’ वहीं, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू ने भी ट्वीट कर रासुका लगाए जाने को पूरी तरह गलत करार दिया है। काटजू का कहना है कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा कथित गौ हत्या के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी अवैध है।
एक और वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने लिखा है, “ये सरासर नाजायज है, जब आप गाय के लिये अपने राज्य के नागरिको पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगायेंगे @OfficeOfKNath (सीएम कमलनाथ)। पहले असल मुद्दो का समाधान निकाले जिसके लिये आपको चुना गया है।” इसके अलावा कई अन्य पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सीएम कलमनाथ के इस फैसले की आलोचना की है।
NSA for cow slaughter in Congress ruled MP? I know the Congress once had cow and calf as it’s election symbol, but looks like the country has gone to the cows and Congress style ‘secularism’ is exposed once again! https://t.co/BdgEQnIhPc
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) February 6, 2019
अगर Congress गौ हत्या पर NSA लगाना चाहती है तो उन लोगों पर लगाए जिन्होंने गाय के नाम पर नफ़रत और हिंसा फैलायी है! गाय के नाम पर राजनीति बंद करें! किसान को आमदनी और युवा को नौकरी चाहिए! Gaushala बाद में!
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) February 6, 2019
The arrest of three persons under the draconian National Security Act for alleged cow slaughter by Madhya Pradesh Congress Govt is illegal @OfficeOfKNath @JM_Scindia pic.twitter.com/SxAYHOqPcY
— Markandey Katju (@mkatju) February 6, 2019
Shocking & despicable! The Congress government in MP charges people under the draconian anti Democratic National Security Act for cow slaughter! Is the Congress also following the footsteps of its facsist predecessor, the BJP govthttps://t.co/sjdOaNJuj5
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) February 6, 2019
ये सरासर नाजायज है , जब आप गाय के लिये अपने राज्य के नागरिको पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगायेंगे @OfficeOfKNath । पहले असल मुद्दो का समाधान निकाले जिसके लिये आपको चुना गया है। pic.twitter.com/Xcsu4BKr1A
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) February 6, 2019
Should we reserve our outrage for BJP ministers who honour lynch accused and ignore a Congress regime that invokes National Security Act against Muslim men over allegations of cow slaughter
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) February 6, 2019
Just revealed! pic.twitter.com/tSXcYiBDfr
— Bal Unemployed Vardhan بال وردھن (@PresidentVerde) February 6, 2019
One Nath govt is following the footsteps of another Nath govt. Wow! https://t.co/SMhCJdNMnS
— Ravi Nair (@t_d_h_nair) February 6, 2019
Now a Congress Govt uses NSA against alleged cow slaughterers. Is this some kind of 'soft hindutva' tool (sic) https://t.co/q4nAieEUNJ
— Harinder Baweja (@shammybaweja) February 5, 2019
स्पॉट द डिफरेंस Today's #cartoon pic.twitter.com/CMuowZY2A8
— Kirtish Bhatt (@Kirtishbhat) February 6, 2019
Congress CM Kamalnath invokes National Security Act against Nadim, Shakil &Azam after they’ve been accused of cow slaughter.
BJP or Congress,no escape from Hindutva.
Should indian Muslims just give up hope of a peaceful existence for them in a country their ancestors fought for?— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) February 6, 2019
Did Modi and Kamal Nath exchange notes about how to persecute minorities in their recent meeting?https://t.co/IBTXjAV6AQ
— Umar Khalid (@UmarKhalidJNU) February 6, 2019
मोघाट की पुलिस ने राहुल उर्फ नदीम और शकील को शुक्रवार को खारकैली गांव से गिरफ्तार किया था। जबकि तीसरा आरोपी आजम मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था, जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। खंडवा के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने द इंडियन एक्सप्रेस से पुष्टि की है कि इन आरोपियों के खिलाफ एनएसए में कार्रवाई हुई है।