भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार (6 फरवरी) को प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा से धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने को लेकर कांग्रेस एवं राहुल गांधी पर निशाना साधा। बीजेपी ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव भ्रष्ट लोगों के ‘‘गैंग’’ और नरेंद्र मोदी की पारदर्शी सरकार के बीच है। इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते-बोलते बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘अपराधी’ बता दिया, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, संबित पात्रा ने कहा कि 2 अपराधियों के पोस्टर कांग्रेस कार्यालय के सामने लगाए गए हैं। दोनों ही जमानत पर हैं; क्रिमिनल नंबर 1 राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस के सिलसिले में और क्रिमिनल नंबर 2 रॉबर्ट वाड्रा जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में आज ईडी के सामने पेश होना है।
Sambit Patra,BJP:Posters of 2 criminals have been put in front of Congress office.Both of them are out on bail; Criminal no.1 Rahul Gandhi in connection with National Herald case&criminal no.2 Robert Vadra who has to appear before ED today in connection with money laundering case pic.twitter.com/FiyJxQaDWw
— ANI (@ANI) February 6, 2019
संबित पात्रा द्वारा रॉबर्ट वाड्रा और राहुल गांधी को क्रिमिनल बताए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि विदेश में कथित तौर पर अवैध संपत्ति रखने के सिलसिले में धन शोधन से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा से यहां करीब पांच से छह घंटे तक पूछताछ की। दिल्ली की एक अदालत द्वारा कुछ दिन पहले ही उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था।
वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी सफेद टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी में रॉबर्ट के साथ मध्य दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित एजेंसी के दफ्तर के बाहर तक उनके साथ थीं। इस कदम को लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस विरोधियों के लिये राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। इसके कुछ समय बाद ही प्रियंका ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी का पदभार संभाला। उन्हें 23 जनवरी को इस पद के लिए नामित किया गया था।
देखिए, लोगों ने बीजेपी प्रवक्ता को कैसे किया ट्रोल
This loud-mouth moron Patra's President was in jail for months, was denied permission to enter his home state for 2 years and is an accused serial murderer. https://t.co/F9P9eXRrjT
— Ashok Swain (@ashoswai) February 6, 2019
Two biggest criminals i.e. Modi & Shah are your boss Mr. Patra. What you say on them? pic.twitter.com/SGfhBZ0oUB
— Alok Verma (@IamAlok_Verma) February 6, 2019
Don't you feel ashamed while messaging such abuses from a continuous abuser? How can he call some people Criminals without trial and conviction? Totally wrong. RSS-BJP people rarely think about what they say. That's the problem.
— Simanchalla Ranjit (@dr_simanchalla) February 6, 2019
This is below the belt and highly disgusting… Not appreciated…
— Rohit Singhal (@Rohitsinghal001) February 6, 2019
तड़ीपार के बेटे के लिए दो शब्द बोल दे मोदी के बेटे
— Bharvi kumar ?? INC Gujarat (@bharveshbhatt1) February 6, 2019
GANDHI, NEHRU, MANDIR, MUSLIM, PAKISTAN – if these 5 words excluded from BJP+NDA Spokespersons and Ministers/bhakts, then there will be Zero Agenda for coming 2019 Election.#ModiSeNaHoPayega
— Nanda(kr.) (@meitei0007) February 6, 2019
तडीपार क्या हे?
ढोंगी क्या हे? खुद अपने सामने जो भी क्रिमिनल केस था वोह तो खुद ने सीएम बनने के बाद वापिस के लिया।
अभी सेंगर बलात्कारी के बारे में कुछ बोलिए @sambitswaraj जी।
कुछ मुकुल रॉय /बाबुल सुप्रियो/रेड्डी बंधु/सुखराम/ सब क्रिमिनल नहीं हे क्या ?
"सड़ा हुआ पतरा "— NJpatel #Phdb #VSGT (@Jmpatel63) February 6, 2019
No comments on your president? on which bail is he or had he encountered all??Seems suffering frm memory loss!https://t.co/m4Y8kGuGqY
— Vidya (@Vidyaraj51) February 6, 2019
पूछताछ में आज राबॉर्ट वाड्रा ने क्या क्या बताया, ये जानकारी “ED” के अधिकारियों से ज़्यादा, संबित पात्रा को है.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 6, 2019
प्रियंका गांधी बोलीं- ‘अपने पति के साथ खड़ी हूं’
अपने पति से ईडी द्वारा पूछताछ किए जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में प्रियंका ने वाड्रा के प्रति समर्थन जताते हुए कहा, “वह मेरे पति हैं, वह मेरा परिवार हैं… मैं अपने परिवार के साथ खड़ी हूं।” अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के दफ्तर में पत्रकारों ने प्रियंका से पूछा था कि क्या वह पूछताछ के लिए अपने पति को ईडी के दफ्तर छोड़ने के जरिए कोई संदेश देना चाहती हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या यह राजनीतिक बदला है, उन्होंने कहा कि हर किसी को पता है कि यह क्यों किया जा रहा है।
यह पहला मौका है जब संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के आपराधिक आरोपों के सिलसिले में किसी जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए हैं। मीडियाकर्मियों की भीड़ के बीच से होकर वाड्रा करीब तीन बजकर 47 मिनट पर ईडी के दफ्तर में दाखिल हुए। उनके वकीलों का एक दल पहले ही वहां पहुंच चुका था। पूछताछ के लिए जाने से पहले उन्होंने वहां हाजिरी रजिस्टर पर अपने दस्तखत किए। वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से इनकार किया और आरोप लगाया कि राजनीति को साधने के लिये उन्हें ‘‘परेशान’’ किया जा रहा है।
क्या है मामला?
समाचार एजेंसी पीटीआई को आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वाड्रा से लंदन की कुछ अचल संपत्तियों के लेनदेन, खरीद और कब्जे को लेकर ईडी के तीन अधिकारियों के दल ने करीब एक दर्जन सवाल पूछे और उनका बयान धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया। दिल्ली की एक अदालत ने वाड्रा को केंद्रीय जांच एजेंसी से सहयोग करने को कहा था। वाड्रा ने मामले में अग्रिम जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने उनसे लंदन से लौटने के बाद बुधवार को ईडी के समक्ष पेश होने के कहा था।
यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से धनशोधन के आरोप की जांच से संबंधित है। यह संपत्ति कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा की है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनावी मौसम चल रहा है। हम जानते हैं कि जब सम्मन के जवाब दिए जाएंगे तो संवाददाता सम्मेलन होंगे। वह (वाड्रा) सम्मन के जवाब में वहां गए।’’