अगले लोकसभा चुनाव में मोदी और उनकी सरकार पर होगी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’: राहुल गांधी

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में ‘किसान, रोजगार, संस्थाओं पर हमले, नोटबंदी और भ्रष्टाचार के मुद्दों’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ होने जा रही है। राहुल ने बजट में सरकार द्वारा घोषित ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के संदर्भ में आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने किसानों को प्रतिदिन 17 रुपये देने का प्रावधान कर उनका अपमान किया है।

राहुल गांधी
REUTERS/Anushree Fadnavis/File Photo

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, ईवीएम के मुद्दे पर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक के बाद राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘चुनाव किसान के मुद्दे पर, रोजगार के मुद्दे पर और संस्थाओं पर हमले के मुद्दे पर होगा। प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार और राफेल मामले पर चुनाव होगा।’ उन्होंने कहा, ‘अगले कुछ महीनों में मोदी और उनकी सरकार पर राफेल, नौकरियों और नोटबंदी जैसे मुद्दों सर्जिकल स्ट्राइक होने जा रही है।’

राहुल ने आगे कहा, ‘हमारे पास कई् मुद्दे हैं, भ्रष्टाचार बहुत बड़ा मुद्दा है। अनिल अंबानी जी को प्रधानमंत्री जी खुद 30 हजार करोड़ रुपये देते हैं और एचएएल को दरकिनार कर देते है। ऐसे में भ्रष्टाचार तो बड़ा मुद्दा है।’

बजट में घोषित ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप (सरकार) 15 लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये माफ कर सकते हो और किसान को दिन के 17 रुपये देते हो। यह अपमान नहीं है तो और क्या है?’

गौरतलब है कि राफेल विमान सौदे में कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को सरकार और अनिल अंबानी के समूह ने पहले ही खारिज किया है।

Previous articleIFS अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की सुप्रीम कोर्ट से बड़ी जीत, शीर्ष अदालत ने AIIMS की अपील खारिज कर लगाया जुर्माना
Next articleबिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, सीवान में RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या